



तहलका न्यूज,बीकानेर। बाबा रामदेव के दर्शनार्थ जाने वाले पैदल जातरूओं के लिये अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिये तैयार है। विभिन्न संस्थाएं खाने पीने,चिकित्सा की सुविधा के साथ मोबाइल चार्ज की सुविधा भी दे रही है।
बंद मुठ्ठी सेवा
बन्द मुठ्ठी सेवा रानी बाजार की ओर से 21 अगस्त से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करने हेतु प्रस्थान करेगें।सुबह 8 बजे सेवा समिति रानी बाजार स्थित कार्यालय से सेवादारो एवं सेवा सामग्री लेकर ट्रको एवं पानी के टेकरों सहित जत्था रवाना होगा।सेवा समिति अपने सेवा कार्य में 25 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए अबकी बार भी 103 कि.मी.बीकानेर से खिदरत से आगे अपना पड़ाव लगाएगा। वहाँ रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध देशी घी का भोजन,चाय,नास्ता,छाछ,आईसक्रिम एवं अन्य प्रसाद वितरित किया जाएगा। संघ द्वारा खाने एवं नास्ते के अलावा मेडिकल की भी व्यवस्था की जाएगी। संघ द्वारा फास्टेड,एकयूप्रेशर,एलोपेथिक अन्य दवाइयां एवं मल्हम पटट्टी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।संघ द्वारा पैदल यात्रियों के लिए इस सुविधा के अलावा अपने घर से सम्पर्क बनाए रखने के लिए मोबाइल चार्ज की सुविधा प्रदान की जाएगी।संघ की यह सेवा बीकानेर से 27 अगस्त तक जारी रहेगी।
महेश्वरी सेवा समिति द्वारा लगाया जाएगा सात दिवसीय शिविर
माहेश्वरी सेवा समिति जस्सूसर गेट की की ओर से बीकानेर से 77 कि लोमीटर दूर सात दिवसीय शिविर लगाया जाएगा।समिति के श्याम सुंदर चा ंडक ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष अपनी स्वयं की भूमि ले ली गई है और इस वर्ष लगाए जाने वाले सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ इसी जगह पर शिविर लगाकर किया जाएगा।सदस्य नारायण मिमानी ने बताया कि शिविर में 21 से 27 अगस्त 2025 तक निरंतर 24 घंटे पैदल जाने वाले भक्तों के लिए अपनी ओर से सेवा देने का प्रयास किया जाएगा। शिविर में सदैव की तरह शीतल पेयजल,चिकित्सा सुविधा,चाय कॉफी एवं नाश्ता सुविधा,तथा भोजन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। सदस्य मन्नू राठी ने बताया कि समिति द्वारा लगाए जाने वाले शिविर की रवानगी सदैव की तरह 21 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे जस्सूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास से बाबा रामदेव जी की पूजा अर्चना एवं जोत करने के पश्चात होगी। जिसमें बीकानेर के अनेक भक्तगण भी शामिल होंगे। समिति के मोहित क रनानी तथा लक्ष्मी नारायण बिहानी ने बताया कि सात दिवसीय लगाये जाने वाले यात्रियों इस शिविर की सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को अंतिम रू प देते हुए सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विष्णु चांडक के अनुसार इन कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से मनु राठी,नारायण मिमानी,श्याम सुंदर चांडक ,विष्णु चांडक,लक्ष्मी नारायण बिहानी,मोहित करनानी,नारायण डागा,कमल राठी,गोपी किशन स्वामी,आनंद चांडक,अशोक चांडक,सुमित गोयल,विजय पाईवाल, दुलीचंद स्वामी,बजरंग कोठारी,दुर्गादास राठी,रमाशंकर बागड़ी,हरि भगवान चौधरी,नवनीत बिहानी,राम चांडक,कुशाल चांडक आदि 21 सदस्यों का दल पूजा अर्चना के बाद अलग-अलग वाहनों से सेवा सामग्री लेकर रवाना होंगे।