तहलका न्यूज,बीकानेर।लोकतंत्र के उत्सव यानी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान का आधा समय बीत जाने के बाद भी मतदान की गति बढ़ नहीं पाई हैं। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में ऑल ओवर 32.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। अगर अलग अलग विधानसभा इलाकों की बात करे तो सबसे ज्यादा अनूपगढ़ में 41.4 तथा सबसे कम नोखा में 24.66 फीसदी वोट पड़े हैं। दोपहर एक बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार बीकानेर पूर्व में 36.17,बीकानेर पश्चिम में 38.67,खाजूवाला में 35.14,लूणकरणसर में 29.03,कोलायत में 28.25 व श्री डूंगरगढ़ में 26.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। 20 लाख 47 हजार 880 पुरुष और महिला मतदाता इस उत्सव में हिस्सेदारी के लिए तैयार है। उनके सामने मौका होगा बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 26 वर्ष पहले हुए 63.32 प्रतिशत मतदान के रेकॉर्ड को तोड़ने का। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी। लोकसभा क्षेत्र में स्थापित किए 1927 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सुबह 9 बजे तक जिले में 10 फीसदी मतदान हो गया है। इनमें सबसे ज्यादा बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 12.84 फीसदी मतदान हुआ ।
दोपहर में बूथ पड़े खाली
हालात यह हैं कि अधिकांश बूथ पर इक्के दुक्के मतदाता ही नजर आ रहे हैं। कई बूथों पर तो सेल्फी बोर्ड ही गिरे नजर आए।