तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थानान्तर्गत पिछले एक पखवाड़े में लगातार चोरियों ने क्षेत्रवासियों में दहशत फैला दी है। हालात यह है कि दो बार चार चार मकानों में चोरी की वारदात एक ही रात में हो चुकी है। जिसमें से अधिकांश वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। फिर एक ही क्षेत्र के तीन मकानों में चोरी होने के मामले सामने आएं है। जानकारी मिली है कि 6 डी 63 स्थित अहमद अली गौरी,7 ए 2 कर्नल अमित मैथ्यू के मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। जिनके परिवाद थाने में दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि अहमद अली गौरी अपने पत्नी को ससुराल छोडऩे बीकानेर से बाहर गये हुए थे। 26 दिसम्बर को जब घर वापस आएं तो पाया घर में कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर में खर्च के लिये रखे दस हजार रूपये के साथ सोने के लौंग,झूमके व एक चूड़ी गायब थी। बाकी सामान बिखरा हुआ था। वहीं अमित मैथ्यू ने बताया कि वे 23 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ हिसार गये थे। 27 दिसम्बर सुबह जब घर आएं तो देखा कि करीब 2 लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण व दस हजार रूपये की नकदी गायब थे।मजे की बात तो यह है कि एक पखवाड़े में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरियां होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और फरियादियों की सुनवाई तक नहीं हो रही है।