




तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि एनडीपीएस एक्ट में पिछले छ:साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने श्रीगंगानगर के वांछित इनामी बदमाश राजाराम विश्नोई को पकड़ा है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि एसआई देवीलाल सहारण व हैड कानि विमलेश बिजारणिया ने कार्रवाई करते हुए इस इनामी बदमाश को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है। एटीट्यूट शायरी पोस्ट करता था। आरोपी राजाराम बीकानेर की बज्जू तहसील के मिठडिय़ा गांव का है। आरोपी के खिलाफ 2019 में रामसिंहपुर थाने में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने 6 मार्च को उस पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। आईजी की स्पेशल टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी। आज आरोपी को सदर थाना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।