तहलका न्यूज,बीकानेर। ट्रेन पर चढ़ते समय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया, उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचे। जीआरपी के हवलदार गजानंद आचार्य ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है। उस पर लुधियाना निवासी राजन कुमार पुत्र चमनलाल लिखा हुआ है। घरवालों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आचार्य के अनुसार लालगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ार्म नंबर 2 पर जोधपुर भटिंडा एक्सप्रेस में रात करीब पौने ग्यारह बजे एक व्यक्ति सवार होने लगा। तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में गिर गया। शोर-शराबा सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी व अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे। तब तक ट्रेन प्लेटफार्म को पार कर चुकी थी। व्यक्ति पटरी पर गंभीर घायल अवस्था में मिला। सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंची।बाद में हादसे का पता चलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, जुुनैद, खिदमतगार खादिम सोसायटी जाकिर व शोएब मौके पर पहुंचे। वे पीड़ित को घायलावस्था में एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।