




सेवा ऐसी जो जन-जन के लिए बने प्रेरणा : डॉ. खजोटिया
नर सेवा नारायण सेवा हमारे संस्कारों की देन : डॉ. एलके कपिल*
नोखा के ओमजी भाई जवेरी, नापासर के जोड़ा बंधुओं का रहा सहयोग
सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने दिनभर जल सेवा कर कमाया पुण्य
तहलका न्यूज,बीकानेर। शनिवार को पीबीएम अस्पताल में तीन स्थानों पर वैदिक मंत्रों के साथ जल सेवा प्रारंभ की गई। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि डॉ.बी एल खजोटिया एवं डॉ.एल के कपिल द्वारा ट्रोमा सेंटर, मोर्चरी व कैंसर अस्पताल जल सेवा प्रकल्प का शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि ज्वैलरी व्यवसायी ओमजी भाई जवैरी द्वारा ट्रोमा सेंटर में शीतल जल कैम्पर सेवा प्रारंभ की गई है। ओमजी भाई जवैरी पिछले काफी वर्षों से संस्थान से जुड़े हैं और सेवा कार्यों में तत्पर रहते हैं। ट्रोमा सेंटर अधीक्षक डॉ.बी एल खजोटिया ने शुभारम्भ अवसर पर कहा कि सेवा में कमी नहीं बढ़ोतरी होनी चाहिए एवं जन-जन के लिए प्रेरणादायी बने यही हमारी संस्कृति है। ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ.एल के कपिल ने कहा कि हजारों स्क्वैयर फीट स्थान पर बनी पीबीएम में पग-पग जल सेवा के प्रकल्प करना नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को दर्शाता है। इसी क्रम में मूलचंद जोड़ा, रामचंद्र जोड़ा व घनश्याम जोड़ा नापासर हाल बीकानेर निवासी द्वारा मोर्चरी विभाग के समक्ष कैंसर अस्पताल के पास वाटर कूलर भेंट किए गए हैं। विजयराज डांवर ने बताया कि जोड़ा बंधुओं द्वारा भेंट किए गए इस वाटर कूलर से 24 घंटे शीतल जल मिलेगा तथा श्रीकृष्ण सेवा संस्थान ने देखरेख का जिम्मा लिया है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के संजय लावट ने बताया कि पीबीएम के मर्दाना अस्पताल के समक्ष पिछले 24 दिनों से शीतल जल कैम्पर सेवा जारी है। शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से जल सेवा की गई। भारतभूषण गुप्ता,एचएस भाटिया,मदन शर्मा,साधना अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,राकेश चलाना,एमआर चावला,सुरेन्द्र भाटिया,आरसी सोनी एवं दीपक पांडे द्वारा जल सेवा प्रदान की गई। संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि रविवार को पीडियाट्रिक, गल्र्स हॉस्टल एवं चर्म रोग विभाग में भी जल सेवा प्रारंभ की जाएगी।