तहलका न्यूज,बीकानेर।जयपुर रोड़ पर स्थित श्री श्याम मंदिर में आज तृतीय दिवस की श्रीश्याम कथा परम् पूज्य दाताश्री जी महाराज के पावन सानिध्य में उल्लासमयी रही। कथावाचक गौवत्स आशीष महाराज ने आज श्याम प्रभू के द्वारा तीर्थराज महीसागर कथा का वर्णन किया गया।महाराज जी ने बताया कि साधना और तपस्या से हम सभी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं।श्री बर्बरीक जी ने नौ देवियों की कठोर साधना की।तब माँ पराम्बा नौ देवियों ने प्रसन्नता पूर्वक श्री बर्बरीक को तेजोमयी तीन बाण दिए।बाण की ताक़त और शक्ति की विस्तृत व्याख्या की गई।मीडिया प्रभारी बालमुकुन्द ने बताया कि यह कथा में अनगणित श्रद्धालु व अनेक गणमान्य लोग पहुंचे कथा आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं ने श्रीश्याम प्रसाद ग्रहण किया।सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल किसी पार्टी के विशिष्ट मीटिंग में तमिलनाडु जाने के कारण वीसी के माध्यम से सभी श्रोताओं से जुड़कर अपना संबोधन प्रदान किया।