तहलका न्यूज़,बीकानेर। सोमवार देर रात से ही बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। देर रात को ही ठंडी हवाएं चली। जिसके बाद बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबादी सी हुई। आज मंगलवार को 9 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदले इस मौसम का प्रभाव अगले दो दिन यानी 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है। 19 फरवरी के दिन इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इस दिन बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।