जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आएगा। हवाओं की दिशा बदलने के कारण प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इसी के साथ 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्रों में बनने वाले नए मौसम तंत्र के कारण आगामी दिनों में कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

बीकानेर में इस तारीख को हो सकती है बरसात
वहीं,16-17 अक्टूबर को विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक रहने और जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इसके असर से दिन और रात पारे में करीब दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी।