

तहलका न्यूज़,बीकानेर ।जिले के नापासर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मिनी ट्रक की टक्कर से ड्राइवर साइड से पूरी तरह चिपक गई। बोलेरो सवार बीकानेर से एक शादी समारोह में शामिल होकर गुसाईसर बड़ा लौट रहे थे। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-11 जयपुर रोड पर रायसर के पास शुक्रवार की शाम को हुआ।जानकारी के अनुसार- बोलेरो में तीन पुरुष और एक महिला सवार थी, जो जयपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान एक मिनी ट्रक ने बोलेरो को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में लालचंद पुत्र प्रहलाद राम सारस्वत(45) निवासी गुसाईसर बड़ा की मौत हो गई।इसके अलावा दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर से प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर नापासर थानाधिकारी ने मौके पर नापासर थाने के एएसआई एवं पुलिस जाप्ते को भेजा। एएसआई और पुलिस जवानों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू कराया।हालांकि हादसे को लेकर अब तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कारणों की जांच जारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो आगे से और ड्राइवर साइड से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मिनी ट्रक पलट गया, जिसे क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया।

