

तहलका न्यूज,बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा एस.पी.मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र कुमार वर्मा का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद,बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं पीबीएम पूर्व उपअधीक्षक व कार्यक्रम संयोजक डॉ अजय कपूर ने बताया कि स्वस्थ तन से ही होता है स्वस्थ मन।कार्यक्रम संयोजक डॉ अजय कपूर अस्थि रोग विशेषज्ञ पीबीएम अस्पताल एवं अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के नेतृत्व में भारत विकास परिषद,बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारियो ने शोल पहनाकर डॉ.एस.के.वर्मा से मुलाकात की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला और फोर्ट स्कूल प्रधानाध्यापिका पिंकी शर्मा के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।समाजसेवी राकेश बजाज एवं समाजसेवी दिनेश माथुर ने ओपरना पहनाते हुए डॉ.सुरेंद्र वर्मा के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।व्यवसायी ललित खत्री और व्यवसायी गुरदयाल डांग ने कहा कि हम सभी को आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप एस.पी.मेडिकल कॉलेज का नाम नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जाएंगे।एम.पी.अग्निहोत्री एवं फिल्म डायरेक्टर आर.डी.भाटी ने भारत विकास परिषद,बीकाणा इकाई के कार्यों से डॉ.वर्मा को अवगत कराया जिनकी डॉ.साहब ने बहुत सराहना की और आगे भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा दी।

