तहलका न्यूज,बीकानेर। अपने दोस्त की पत्नी का निधन का समाचार सुन उसे ढांढस बंधाने गये और गले मिलकर रोने लगे। लेकिन किसी को क्या मालूम था कि दोस्तों का यह मिलन आखिर मिलन होगा। कुछ ऐसा ही वाक्या आज सामने आया। जब बीकानेर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी,समाजसेवी,शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास उर्फ श्रीभा अपने मित्र प्रेम व्यास की पत्नी के निधन पर अपने मित्र के घर पहुंचे और गले लगकर उन्हें सांत्वना दे रहे थे कि अचानक सीने में दर्द के कारण बेहोश हो गये। तत्काल उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर में श्री भा नाम से ख्याति प्राप्त श्रीलाल व्यास के निधन की सूचना हर कोई स्तब्ध था। जिस किसी ने यह समाचार सुना। एकबारगी वो अवाक रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि अचानक ऐसे कैसे हो गया।व्यास के निधन पर वरिष्ठ नेता डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला,वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला,जिला कांग्रेसअध्यक्ष यशपाल गहलोत,देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ,सचिव साजिद सुलेमानी,संगठन महासचिव नितिन वत्सस, पूर्व महापौर मकसूद अहमद,राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी,प्रमुख व्यवसायी रमेशचंद्र अग्रवाल,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ.बि_ल बिस्सा,प्राचार्य विधि महाविद्यालय डॉक्टर अन्नत जोशी,पूर्व पार्षद रमजान पार्षद दुलीचंद सेवग,शिवकुमार रंगा,शिवशंकर बिस्सा, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला,महासचिव मनोज किराड,आनंद जोशी,मनीष पुरोहित,धनसुख आचार्य,नितिन चढ़ा,कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी,रासू महाराज जोशी,अरूण व्यास,वीरेन्द्र किराडू,श्याम नारायण रंगा,ऋषि व्यास,सुमित जोशी,गणेश व्यास,गिरधर जोशी,हेमन्त किराडू,किशन पंवार,नवनीत आचार्य,किशन व्यास,राहुल जादूसंगत,घन्नू थानवी,राजू रंगा,सोनू रंगा,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,केपसा पुष्करणा ,शिवलाल गोदारा,रेवन्तराम पंवार सहित अनेकजनों ने शोक जताया है।