तहलका न्यूज,बीकानेर।बिजली सप्लाई करने वाली BKESL कंपनी के संविदा कर्मचारी और आम उपभोक्ताओं के बीच हुई लड़ाई के बाद दोनों पक्षों की ओर से नयाशहर थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।बिजली कंपनी के कर्मचारी नितेश कुमार कश्यप ने नयाशहर थाने में दी रिपोर्ट में कहा है कि वो बिजली कंपनी के तारों से बिजली चोरी रोकने के लिए गए थे। कुछ कनेक्शन काट दिए गए थे। इस दौरान दस-पंद्रह युवक एक राय होकर आए और मारपीट करने लगे। बिश्नोई मोहल्ले में बिजली चोरी रोकने का विरोध करते हुए मारपीट की गई। इस पर नितेश ने अब संजू,पवन बिश्नोई, देशराज डेलू,संजय सिगड़,संदीप डेलू,रिछपाल बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई,अशोक बिश्नोई,प्रेम डेलू,बहादुर सियाग ने मिलकर मारपीट की। इन सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।उधर,बेणीसर बारी क्षेत्र में रहने वाले राजा आचार्य ने रोहिताश स्वामी,नितीश कुमार,अजीत कुमार,अंशु कुमार आदि के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर मारपीट की। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में अभी गिफ्तारी होने की उम्मीद है।