तहलका न्यूज़,बीकानेर । बंगला नगर क्षेत्र में एक घर में सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए की चोरी हो गई है। यहां दो घरों में चोरी हुई है, जिसमें एक मकान के मालिक ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज ढूंढ रही है ताकि चोरों का पता चल सके।ये सोने के झुमके चोरी हुए हैं।बंगला नगर में रहने वाले भंवरलाल कुमावत ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के दीपावली मनाने के लिए गांव मोतीगढ़ गया हुआ था। वहां से 13 नवम्बर को वापस लौटा तो घर के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। घर का सामान संभाला तो सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। घर में 90 हजार रुपए नगद रखे हुए थे, वो भी चोरी हो गए। जेवरात में संदूक में रखी एक सोने की बाली, 200-200 ग्राम की दो पाजेब, दो तिनखे, दो सोने की अंगुठी और चांदी की बिछूड़ी चोरी हो गई। इसी संदूक में नब्बे हजार रुपए भी नगद रखे हुए थे जो चोरी हो गए। कुमावत ने पुलिस को बताया कि आस-पड़ौस में पता करने पर एक और घर में चोरी होने की सूचना मिली है। हालांकि इसका ब्यौरा नहीं दिया गया है।घटना की जानकारी मिलने पर मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने में जुटी है। हालांकि भंवरलाल के घर और पड़ौसियों में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है।