तहलका न्यूज़,श्रीगंगानगर। से सटे गांव नेतेवाला में मजदूरी के लिए व्यक्ति का शव रविवार रात गांव में घर के पास ही मिलने के मामले ने सोमवार रात तूल पकड़ लिया। भीम आर्मी ने इसे हत्या का मामला बताते हुए केस दर्ज करने की मांग की। संगठन सदस्य और मृतक के परिवार के लोग सोमवार रात सरकारी अस्पताल में धरना लगाकर बैठे थे। इन लोगों का कहना था कि यह सामान्य मौत नहीं है। उन्होंने एक व्यक्ति पर संदेह जताते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
मजदूरी के लिए निकला था व्यक्ति
मृतक पाले खान के बेटे ने बताया कि उसके पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते थे। रविवार सुबह वे दिहाड़ी-मजदूरी के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति उन्हें अपने साथ खेत में काम करने के लिए ले गया। मृतक के बेटे ने बताया कि शाम को उसके पिता का शव घर के पास मिला। ऐसे में उन्हें हत्या होने की आशंका है। भीम आर्मी सदस्यों ने मृतक के परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की। मृतक के परिवार के लोगों का कहना था कि मामला दर्ज होने तक वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।पीएमओ डॉ.केएस कामरा ने सोमवार रात धरना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों की बात सुनी और उन्हें मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम संबंधी प्रक्रिया पूरी करवाने का विश्वास दिलाया।