तहलका न्यूज,बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के में गाड़ी में शादी समारोह से लौट रहे परिवार पर हमले की वारदात सामने आई है। जानकारी मिली है कि पीबीएम में कार्यरत महिला असिटेंट रेडियोग्राफर की गाड़ी रोककर भुट्टो के चौराहे से इन्द्रा कॉलोनी रोड के बीच दो युवकों ने ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। जिससे गाड़ी कई जगह से क्षतिग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि यहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें पकड़ा। इसमें से एक भाग छूटा। बाद में पुलिस को इतला दी गई। तब चेतक गाड़ी पहुंची और एक युवक को पकड़कर ले गये। हैड कानि प्रहलाद के अनुसार दोनों युवक नशे की हालत में थे।
लोगों को सताने लगा है डर
इस प्रकार की घटना से अब शहरवासियों में डर का माहौल पैदा होने लगा है। माना जा रहा है कि जिस तरह युवा नशे की हालत में गाड़ी सवारों को रोककर उनके साथ मारपीट,गाड़ी को नुकसान पहुंचाना या छिनाछपटी जैसी वारदातें कर रहे है। उनसे शहरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। ये पहला मौका नहीं है कि इस प्रकार की घटना हुई है। पहले भी कई लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है।
ये स्थान है असुरक्षित
आपको बता दे कि ये कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी अनेक ऐसी वारदातें सामने आ चुकी है। भाटों के बास से गोकुल सर्किल तक,रोशनीघर चौराहे से लेकर चौखूंटी पुलिए के अंतिम छोर सेटेलाइट अस्पताल तक,भुट्टों के चौराहे से कोठारी अस्पताल तक,पूगल रोड चौराहे से सब्जी मंडी रोड तक,जैन पब्लिक स्कूल से लेकर रामरतन सर्किल तक,पंचशती सर्किल से जेएनवीसी मूर्ति सर्किल तक आधा दर्जन वारदातें पहले भी हो चुकी है। जिनका अब तक कोई पता नहीं चला है।
गश्त पर उठने लगे है सवालिया निशान
इधर आएं दिन होने वाली इस प्रकार की घटनाओं को लेकर अब पुलिस की ओर से रात को दी जाने वाली गश्त पर सवाल उठने लगे है। जबकि जिला पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर बार बार दावे कर रहा है। पर पुलिस के दावे फेल नजर आ रहे है।