 
                

बीकानेर संभाग 30 विधानसभा सीट और चार लोकसभा सीटें
आइए समझते हैं कि, पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के राजनीतिक म्याने क्या हैं? बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनू के साथ-साथ बीकानेर जिला भी आता है। इन छह जिलों में 30 विधानसभा सीटें शामिल है। साथ ही चार लोकसभा सीटें आती हैं। पीएम मोदी की नौरंगदेसर सभा के लिए इन सभी जिलों से भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों को बुलाया गया है।
जातिगत समीकरण पर डाले नजर, बात आएगी कुछ समझ
आंकड़ों के अनुसार बीकानेर संभाग में छह जिले आते हैं। और अगर जातिगत समीकरण पर नजर डाले तो पता चलता है कि ब्राह्मण, दलित और जाट सबसे बड़ा वोट बैंक हैं। और अपनी बदले फार्मूले में भाजपा की नजर अब दलितों पर है। गौर करें तो पता चलेगा कि बीकानेर में ब्राह्मण-जाट, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जाट-सिख, नागौर में जाट, चूरू में ब्राह्मण-जाट मतदाताओं का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। कुछ इलाकों में राजपूत मतदाताओं का भी खल है।
इन जिलों में दलित आबादी है अधिक
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू की कुछ सीटों पर दलित आबादी अधिक है। बीकानेर में खाजूवाला, श्रीगंगानगर में अनूपगढ़-रायसिंहनगर, चूरू में सुजानगढ़, झुंझुनू में पिलानी, हनुमानगढ़ में पीलीबंगा और नागौर में जायल एससी सीट है। ऐसे में भाजपा एससी वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहती है।
चुनाव करीब, राजस्थान पर है नजर
तो आने वाले वक्त में राजस्थान विधानसभा को जुम्मा-जुम्मा चार माह ही बाकी है। और लोकसभा चुनाव को करीब एक साल का समय है। तो भाजपा संगठन और खुद पीएम मोदी राजस्थान को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि पिछले 9 महीने में पीएम मोदी का शनिवार को राजस्थान में सातवां दौरा हैं।


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        