तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की भजन सरकार की ओर से पेश किये गये पहले बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। जहां भाजपा ने इसकी सराहना की है वहीं कांग्रेस ने इसे दिशाहीन बजट करार दिया। तो विशेषज्ञ इसे संतुलित बजट बता रहे है।बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धिकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ राजस्थान की संकल्पना को साकार करता लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख व सर्वसमावेशी विकास हेतु विधानसभा में पेश किया गया वर्ष 2024-25 का लेखानुदान सराहनीय है। वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी  द्वारा पेश किया गया यह बजट जन-मन की आकांक्षाओं, आशाओं को पूर्ण करने और मरुधरा के समग्र विकास को गति देने व रोजगार बढ़ाने वाला है। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट,युवा,किसान व आम आदमी की भावना के अनुरूप नहीं हैै बजट में पूर्ववर्ती सरकार में ंचल रही योजनाओं का नाम बदल कर उन्हें प्रस्तुत किया गया है। इस बजट से राज्य की विकास दर में कोई वांछित वृद्धि नहीं होगी। राजस्थान सरकार के आज पेश किए गए बजट को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आम आदमी की आशाओं के विपरीत वाला बजट बताया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नाम बदलकर और पूर्व में स्वीकृत कार्यों को अपने आगामी बजट में दिखाकर भजनलाल सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य करने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार की योजनाओं को भी राज्य बजट में दर्शाया गया है जो की साबित करता है की राज्य की भाजपा सरकार के पास खुद का कोई विजन या जनहित का कार्य नही है जिसको वो करना चाहती हो।भाजपा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा राजस्थान में सेवा – सम्मान – समृद्धि का बजट प्रदेश के मान और सम्मान में वृद्धि कर विकास के नए मार्ग पर राज्य को अग्रसर करेगा राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों कॉलेजों अस्पतालों की स्थापना उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है जिससे प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी बनेगा इसके साथ ही बजट में सरकार 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा की है ये युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग खुलेंगे राजस्थान इकॉनोमी रिवाइवल टास्क फोर्स का गठन होगा पुराने मामलों के निपटारे के लिए एमनेस्टी योजनाओं की होगी देय कर व ब्याज में छूट के प्रावधान होंगे चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क को समाप्त करना, व्यापारियों की लम्बे समय से हो रही मांग को देखते हुए लैंड टैक्स की समाप्ति को लेकर बड़ा फैसला किया जो स्वागत योग्य है।  डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने अपना प्रथम अंतरिम बजट पेश किया जिसमें कर्मचारी वर्ग की डीपीसी में 2 साल की छूट देकर कर्मचारियों को शानदार लाभ दिया है ऐसे कर्मचारी वर्ग में जबरदस्त उत्साह है आरपीएससी का कैलेंडर लागू होने से प्रतियोगी परीक्षाओं का समय और परिणाम दोनों निश्चित होने से कई प्रकार की अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।पूर्व यूआईटी  अध्यक्ष महावीर रांका ने बजट प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने अपना प्रथम पेश किया है। 70 हजार पदों पर भर्तियां निकालना रोजगार के क्षेत्र में बड़ा प्रयास होगा। 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट तथा प्रदेश में नई सड़कों के लिए 1500 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृ़त। बुजुर्गों का रोडवेज किराए में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी। मंडी टैक्स समाप्त करने से सस्ते होंगे। भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि चीनी और गुड़ तथा लैंड टैक्स समाप्त करने की भी घोषणा एवं बेटी होने पर एक लाख रुपए के सेविंग बॉन्ड जैसी घोषणाओं से वाकई राजस्थान का विकास होगा। भाजपा सरकार ने महिलाओं,युवाओं, किसान, शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी बजट पेश किया है।एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि भाजपा सरकार का प्रथम अंतरिम बजट में आज वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सभी वर्गों का ध्यान में रखकर शानदार स्वागत योग्य बजट पेश किया है जिसमें कर्मचारी वर्ग को डीपीसी में 2 वर्ष की छूट दी है स्वागत योग्य है,70,000 युवाओं को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है, वृद्ध जनों की पेंशन में वृद्धि की है, रूफटॉप सोलर वाले घरों में 300 यूनिट की बिजली फ्री कि है साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक बजट दिया है, किसानों के सम्मान निधि में वृद्धि की है और गेहूं के एमएसपी खरीद पर 125 रुपए का बोनस देना किसानों के आय दुगनी करने की ओर मजबूत कदम साबित होगा।जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने भी बजट में बीकानेर की अनदेखी करके साबित कर दिया की भाजपा बीकानेर के साथ सौतेला व्यवहार चालू रखेगी। बीकानेर।  कांग्रेस नेता शशि शर्मा ने कहा कि आज के लेखानुदान से राजस्थान की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी की हवा निकाल दी है क्योंकि मोदी जी ने चुनाव में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुजरात और यूपी जैसे पड़ोसी राज्यों के समान करने की गारंटी दी थी पर आज लेखानुदान में इसका जिक्र तक नहीं किया गया है। यह दिखाता है कि मोदी की गारंटी पूरी तरह खोखली हैं। कांग्रेसी नेता सलीम भाटी ने कहा कि विपक्षी दलों पर रेवड़ियां बांटने का आरोप लगाने वाली भाजपा ने बजट में सिद्ध कर दिया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पेश किये गये बजट में आखिर रेवड़ियों कौन बांट रहा है।भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ने भजनलाल सरकार का बजट युवाओं किसानों महिलाओं को समर्पित है बजट में किसानों के लिए 2000 करोड़ का एग्रीकल्चर बजट की घोषणा करने, युवाओं के लिए 70,000 पदों पर भर्ती की घोषणा व भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया करने, मजदुरो के लिए विश्वकर्मा पेंशन योजना लागु करने की घोषणा। वरिष्ठ नागरिक जो 70-80 वर्ष आयु के लिए रोडवेज बस यात्रा में 50% छूट घोषणा आम आदमी को 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लगाने, 25 लाख परिवारों को नल के द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 % लागू प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देनी की घोषणा करने पर स्वागत किया।भाजपा जिला महामंत्री  नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, आनंद सिंह भाटी, बाबूलाल गहलोत, दीपक पारीक, जितेंद्र राजवी, भगवान सिंह मेड़तिया, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ असवाल ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा आपणो अग्रणी राजस्थान का बजट में युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग के साथ सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है ।सी ए अभय शर्मा ने कहा कि अद्वितीय बजट में सकारात्मक और व्यावासायिक दृष्टिकोण के साथ कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।कृषि सेक्टर में वृद्धि,शिक्षा में वृद्धि,रोजगार और उद्यमिता का समर्थन,स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश आज का बजट साबित करता है कि राजस्थान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में समृद्धि के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिससे राजस्थान की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है।महासचिव यूथ कांग्रेस पश्चिम विधानसभा जितेंद्र बिस्सा ने कहा भजनलाल सरकार का भ्रमित करने वाला बजट,महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं,युवा बेबस नजर आया,महंगाई कम करने का कोई वादा नहीं,राजस्थान में डबल इंजन की सरकार लेकिन प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल हैं,बीकानेर से एक साथ 6 विधायक Bjp के लेकिन फिर भी कुछ नहीं,रेल फाटक की समस्या का समाधान नहीं,प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में भर्ती के बारे में कुछ नहीं,शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के सरकारी महकमों में सहायक कर्मचारियों के पद रिक्त हैं उनका भी कुछ नहीं प्रदेश में पानी,बिजली के बारे कुछ नहीं।प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ करने वाला अंतरिम बजट है।युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा की इस बजट में पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की आमजन को उम्मीद थी जो की पूरी नहीं हुई, स्वास्थ्य बीमा से आमजन में भ्रम की स्थिति है जिसे दूर नहीं किया गया, राजस्थान में बेरोजगारी दर सर्वाधिक है फिर भी बेरोजगारी दूर करने अथवा रोजगार सृजित करने हेतु कोई प्रभावी घोषणा नहीं होना निराशजनक है , जल जीवन मिशन मे गति लाने एंव अतिरिक्त प्रावधान की अपेक्षा थी उसमें भी निराशा हाथ लगी कुल मिलाकर युवाओं के सपने साकार करने की अपेक्षाओं के बजट में भाजपा सरकार नाकाम रही और यह बजट सिर्फ घोषणाओं का ही पुलिंदा प्रतीत होता है |सीए जसवंत सिंह बैद ने कहा राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट मे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि पर पुरजोर दिया गया है | विकास से वंचित क्षेत्रो मे शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक कार्यालय हेतु 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है | बीकानेर मे अटल इनोवेसन स्टूडियो खोलने की घोषणा की गई है जिसमे उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओ द्वारा विद्यार्थियों के छुपे हुए टेलेंट को बाहर निकाला जाएगा व नवाचार को बढ़ावा मिलेगा | गरीब परिवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार का शिक्षा के प्रति दूरदर्शी विजन दिखाता है | नए फूड पार्क व हॉर्टिकल्चर सेंटर खोलने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा |भाजपा नेता  दीपक व्यास  ने कहा बजट मै हर वर्ग का ध्यान रखा गया है युवाओ की नोकरी घरेलू गेस सलैडर बुर्जग महिला ओ के प्रेशन मै बढोतरी सोलर प्लाट के लिए योजना इस बजट जनता को बहुत लाभ मिलेगा जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव मार्शल ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनाकांक्षाओं के विपरीत भ्रामक बजट की संज्ञा दी है।मार्शल ने कहा कि प्रदेश की जनता पिछले दो महीनों से पेट्रोल-डीजल के वैट की दरों में कमी और मंहगाई कम करने का इंतजार कर रही थी परन्तु लेखानुदान में इसका कहीं उल्लेख नहीं किया जाना प्रदेश की जनता के हितों पर कुठाराघात होने के साथ ही विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा किये गये महंगाई कम करने के वायदों को झूठा साबित करता है।भाजपा अध्ययन विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने राजस्थान सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और राजस्थान की जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट है। इस समावेशी बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट में दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया।