तहलका न्यूज,बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राहुल कस्वां पार्टी की बदौलत ही सांसद बने और अनेक पदों पर रहे। पार्टी की वजह से ही बने है।आजीवन तक टिकट किसी को नहीं मिल सकता। राहुल को विरोध नहीं करना चाहिए। मौका सब को मिलता है,भाजपा लोकतंत्र की पार्टी है।खींवसर ने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट देना और काटना तय करती है। ऐसे में उनको विरोध नहीं करना चाहिए। वहीं ज्योति मिर्धा के विधानसभा हारने पर लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर बोलते हुए खींवसर ने कहा कि ये कोई पैमाना नहीं होता है कि कौन व्यक्ति विधानसभा में हार गया तो उसे टिकट नहीं दिया जावे या फिर लोकसभा में हार गया तो उसे टिकट नहीं दिया जावे। ये तो सर्वे की रिपोर्ट पर पार्टी का निर्णय है जो कि हर कार्यकर्ता को मान्य है।कईयों को मिलता है कईयों की टिकट कट जाती है। तो इसमें नाराजगी नहीं होनी चाहिए। हम तो पार्टी के सिपाही है।खींवसर ने दावा किया कि राजस्थान में 25 की 25 सीटें भाजपा जीतेगी और चार सौ सीटों के लक्ष्य को भाजपा हासिल करेगी। गौरतलब रहे कि खींवसर ने आज लोकसभा प्रभारी के नाते बीकानेर संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की बैठक संभाग कार्यालय में ली।बैठक में प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा देश की दशा 360 डिग्री बदलने वाले हमारे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने देश और विदेश में भारत को अलग पहचान दी है वर्ल्ड बैंक ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की, कहा- भारत ने केवल 6 सालों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल किया अगर यह समान्य रूप से चलता तो इसमें कम से कम 47 साल लग जाते खींवसर ने कहा मोदी की गारंटी चुनाव जीतने के लिए तैयार कोई फॉर्मूला नहीं है, मोदी की गारंटी गरीबों का विश्वास है आज देश का हर गरीब व्यक्ति जानता है कि मोदी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा आज देश के हर गरीब व्यक्ति को पता है और आप कार्यकर्ता पार्टी के चार पहिए है और आपके भरोसे आज फिर राष्ट्रीय नेतृत्व ने अर्जुनराम मेघवाल पर चौथी बार भरोसा जताया है और आज आपके सांसद के सामने कांग्रेस का कोई प्रत्याशी चुनाव लडने के तैयार नहीं है। केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इस बार 400 पार सीटो के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी और नरेंद्र मोदी ने बीकानेर को अनेकों सौगात दी है जिसमे 24 हजार करोड़ की लागत से अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे का लोकार्पण किया बीकानेर के रेलवे स्टेशन का 450 करोड़ की लागत से रि-डेवलपमेंट कार्य होगा हमारे लोकप्रिय सांसद अर्जुनराम मेघवाल सदैव बीकानेर के विकास में भागीदार रहे है और आने वाले चुनाव में हम ज्यादा से ज्यादा मतों से हमारे प्रत्याशी को जीतकर एक बार फिर देश के विकास में भागीदार बनेंगे।