




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ ले जाते दो जनों को पकड़ा है। सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि आज सुबह बीकानेर रोड पर हरियाणा नंबर की गाड़ी को दौराने गश्त रोकने के लिये पुलिस ने इशारा किया। जब में सवार दो युवकों को नीचे उतार उनसे पूछताछ की तथा तलाशी ली तो पुलिस को 820 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार में सवार 13 बीडी निवासी गुरबाज और 10 बीडी निवासी परविन्द्र को गिरफ्तार किया। जबकि चालक प्रदीप मौके से फरार हो गया। कार्रवाई करने वाली टीम में बीकानेर डीएसटी टीम के साथ पूगल एसएचओ पवन सिंह,खाजूवाला पुलिस थाने से एएसआई श्रवण कुमार सहित पुलिस की टीम मौजूद रहे।