तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक अधेड़ की हत्या करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिजनों ने पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। परिजनों का आरोप है कि सर्वोदय बस्ती निवासी 50 वर्षीय गणेश कुमार प्रजापत पुत्र धूड़ाराम बंगला नगर रेलवे बाईपास पर अवैध रूप से संचालित जय भवानी वाईसं के ठेके पर गया वहां पर ठेके के संचालक चंदू माली और उसके साथियों ने गणेश के साथ मारपीट की और जब वह मर गया तो उसको ठेके के अंदर दुकान में बंद कर दिया और चले गए गणेश के परिवारजन उसको रात भर ढूंढते रहे और जब ढूंढते हुए ठेके के पास पहुंचे तो वहां उपस्थित लोगों ने दो लोग रात को खड़े थे उन्होंने कहा कि गणेश और चंदू की लड़ाई हुई थी उसके बाद क्या हुआ हमको पता नहीं हम लोग चले गए थे इस आधार पर गणेश के परिवारजन उसको हॉस्पिटल और अन्य स्थानों पर ढूंढते रहे सुबह चंदू माली ने गणेश की पत्नी लक्ष्मी देवी को फोन करके कहा कि हमने गणेश को मार दिया है। उसकी बॉडी हमारे शराब के ठेके में पड़ी है। आप लोग आकार करके ले जाओ। घटना की सूचना के बाद भाजपा नेता अशोक बोबरवाल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इतला की। पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया। जहां मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत नेतृत्व के नेतृत्व में परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी,हत्या का मुकदमा दर्ज करने और गरीब गणेश के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़ गये। पुलिस द्वारा सभी मा ंगे मान लिए जाने पर परिवारजन पोस्टमार्टम करने को राजी हो गए और पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिवार जनों को सौंपा।प्रदर्शन करने वालों पूर्व पार्षद सोहन लाल प्रजापत,महासभा जिला महामंत्री लक्ष्मण गुरीया,श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष राम लाल भोभारिया,पूर्व अध्यक्ष पप्पू लखेसर, बीपीएचओ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, नथमल गेधर,पिल्लू गेधर,श्रवण गंगपारिया,बस्तीराम,हरिराम बोरावड़,मनीराम,चोरू लाल लखेसर,शंकर लाल भूटिया, सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम,चंद्र कुमार गजनेर,किशन भाणु,रामचंद्र घोडेला,मांगीलाल मंगलाव,मनीष म ंगलाव,सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन हत्या के मामले
जिले में पिछले एक पखवाड़े में अलग अलग थाना इलाकों में आधा दर्जन हत्या के मामले सामने आएं है। वहीं पिछले तीन दिनों में यह तीसरा मामला है। इससे पहले जेएनवीसी थाना इलाके में नग्न अवस्था में एक महिला का सिर व हाथ कटा शव कचरे के ढेर में मिला। उससे पहले श्रीडूंगरगढ़,छत्तरगढ़,गंगाशहर,नाल थाना क्षेत्र में भी हत्या कर शव फैकने के मामले सामने आएं है। इनमें से चार मामलों में पुलिस ने हत्यारों को पकड़ भी लिया है।