



तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि बीकानेर द्वारा पीबीएम कैम्पस में स्थित ट्रोमा सेंटर विभाग में नव निर्मित दवा विक्रय केन्द्र नं.12 का शुभारम्भ भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार व महाप्रबन्धक रणवीर सिंह द्वारा फीता काटकर दुकान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि भंडार द्वारा पूर्व में पीबीएम कैम्पस में 6 मेडिकल दुकानें,सैटेलाईट अस्पताल में 1 मेडिकल दुकान,अणचाबाई डिस्पेंसरी में 1 मेडिकल दुकान,तहसील नोखा में 1 मेडिकल दुकान व तहसील श्रीडूंगरगढ में 1 मेडिकल दुकान संचालित की जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि ट्रोमा सेंटर विभाग के पास दुकान खुलने से आपात परिस्थिति में आने वाले मरीजों को तत्काल मेडिकल दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से गंभीर परिस्थिति में किसी व्यक्ति के अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकेगी। इसके अतिरिक्त भंडार उक्त दुकान से आरजीएचएस पेंशनर्स,राज्य कार्मिकों व आम उपभोक्ता को उचित दर पर दवाईयां उपलब्ध करवायेगा। ग्लूकोज एवं सर्जिकल दवाईयों भी बाजार से उचित मूल्य पर विक्रय करेगा। महाप्रबंधक रणवीर सिंह ने बताया कि इस दुकान से ट्रोमा सेंटर विभाग,हृदय चिकित्सालय व कैंसर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को वाजिब एवं उचित दर पर दवाईयां प्राप्त होने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर भंडार के संचालक सदस्य,समस्त कार्मिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन भंडार के महाप्रबन्धक रणवीर सिंह द्वारा किया गया ।