तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों का बीकेसीईएल के खिलाफ आक्रोश फूटने लगा है। जिसके चलते आएं दिन कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा है। बताया जा रहा है कि कंपनी के कार्मिक व अधिकारी जिम्मेदारी से जबाब तक नहीं दे रहे है। इस वजह से लोग सड़कों पर उतर रहे है। शहर के नत्थूसर बास में दोपहर तीन बजे से बिजली नहीं होने से परेशान लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने रात को ही बीच सड़क पर बैठकर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। युवा नेता राकेश सांखला के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बीकेसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया और “बीकेसीएल मुर्दाबाद” के नारे लगाए। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली न होने के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। प्राइवेट बिजली कंपनी बीकेसीईएल के अधिकारी व कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बिजली सेवा बाधित है,जिससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश बढ़ गया है।मोहल्ले के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने लाइट सेवा जल्द बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली सेवा बहाल नहीं होती, तो मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम किया जाएगा। बिजली कटौती से पानी की सप्लाई ठप है, और घरों में कूलर और एसी बंद होने से लोग बेहद परेशान हैं। मोहल्लेवासियों ने इस प्रकार की लापरवाही के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की और बिजली सेवा जल्द बहाल करने की मांग की।
विधायक दे चुके है चेतावनी,फिर भी कोई असर नहीं
हालात यह है कि बिजली की बार बार कटौती और अघोषित कटौती को लेकर भाजपा नेता सहित क्षेत्र के विधायक भी चेतावनी दे चुके है। उसके बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। हालात यह है कि विपक्ष भी इसको लेकर अनेक बार प्रदर्शन कर चुकी है। इसका फर्क भी नहीं पड़ रहा है। इससे अब लोगों में चर्चा ए आम हो गई है कि इस शहर का रखवाला अब उपर वाला ही है।