तहलका न्यूज,बीकानेर। संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षकों विद्यालय सहायकों को नियमित करने की मांग को लेकर एवं सविदा सेवा नियम 2022 की अभी तक पूर्ण पालन करवाने को लेकर आन्दोलन कर रहे पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों ने आज शिक्षा निदेशालय के सामने अद्र्वनग्न प्रदर्शन किया। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय संघ की ओर से किये गये प्रदर्शन में नारेबाजी क रते हुए विरोध जताया गया कि सरकार द्वारा अभी तक अपेक्षित कदम नहीं उठाया जा रहा है,इसलिए संविदा कर्मी मानसिक एवं आर्थिक परेशान हो रहे हैं।संविदा कर्मी अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर लंबे समय से आन्दोलन किया जा रहा है। सरकार बदलती रहती है किन्तु संविदाकर्मियों की मांगों का निस्तारण नहीं हो रहा है। अगर इस दफा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।