







तहलका न्यूज,बीकानेर। पाक आतंकवाद की फैक्ट्री है। जिसे भारत ने नष्ट किया है। यह बात केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर प्रवास के दौरान कही। वे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पलाना में प्रस्तावित दौरे से पहले सभा स्थल व अन्य कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेघवाल ने कहा कि विपक्ष दल क्या बोलते है। यह समय देश को एक स्वर में बोलते है। सर्वदलीय दल पर विवाद खड़ा किया। अभी विवाद का समय नहीं है। अगर दल जारहा है कि पाक आतंकवाद की फैक्ट्री है,ये दुनिया के देशों को समझाने जा रहा है। जब तक आप फैक्ट्री को नष्ट नहीं करेंगे। तो आतंकवाद बढ़ेगा। भारत ने आतंकवाद की फैक्ट्री को नष्ट किया है। यह दल यही पूरे देशों को समझाने जा रहा है कि पाक आतंकियों को ट्रेनिंग देता है,शस्त्र देता है,उनको प्रमोट करता है और दूसरे देशों को आतंकवादी घटनाएं करवाते है। ये समझाने तो जा रहे है। इस दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी,चम्पालाल गेदर,अशोक प्रजापत,दीपक पारीक,महावीर रांका सहित अनेक जने मौजूद रहे।
गुरुवार को बीकानेर आएंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर आएंगे। मोदी का विशेष विमान सुबह साढ़े 11 बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर उतरेगा। मोदी का स्वागत करने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी,पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी,उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेम चंद बैरवा सहित राज्य के मंत्री,विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 12 बजे तक मोदी पलाना (देशनोक) में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। यहां से अमृत भारत योजना में देशनोक रेलवे स्टेशन, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी स्टेशनों के अलावा देश के बाकी स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इस बीच नाल में वायु सेना के जवानों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 9.45 नाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वहां दस मिनट रूकेंगे। 9.55 बजे हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिये रवाना,10.30 बजे करणीमाता मंदिर में दर्शन,11 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन,11.30 बजे हेलीकॉप्टर से पलाना रवाना,दोपहर 12 बजे पलाना में जनसभा को संबोधन,एक बजे नाल से दिल्ली के लिये रवाना।
https://www.instagram.com/reel/DJ6YKkMzCvc/?igsh=MTFoMmtwYXloNWZkcQ==