तहलका न्यूज,बीकानेर। सोलर कंपनियों द्वारा जिले में सोलर लगाने के नाम पर काटी जा रही खेजड़ी की रोकथाम के लिए खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से चलाएं जा रहे आन्दोलन के तहत आज कलेक्ट्रेट पर अनूठा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे लोगों ने मुंह पर ताले लगाकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए है। खेजड़ी की कटाई पर रोक लगाने सहित वृक्षों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन ना तो राज्य सरकार और ना ही जिला प्रशासन कोई सुनवाई कर रही है। जिसके चलते आज मुंह पर ताला लगाकर अनूठा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मोखराम धारणिया,शिवदान मेघवाल,रामेश्वर विश्नोई,अलका विश्नोई,रामकिशन डेलू,शिवकरण,मोतीराम सियाग,भैरूलाल मंडा सहित बड़ी संख्या में आन्दोलनकारी शामिल रहे। जिन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रशासन की अनदेखी पर आक्रोश जताया। साथ ही 21 अक्टुबर को महापड़ाव की बात कही।