लाखों की चोरी करने वाले तीन जनों को पुलिस ने पकड़ा
तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि रामपुरा बस्ती में चार फरवरी को गणपतराम विश्नोई के घर पर चोरी करने वाले कैलाश विश्नोई,श्याम सुंदर विश्नोई और घनश्याम सोनी को पकड़ा है। इनको पकडऩे वाली टीम में हैड कानि सवाई सिंह,कानि छगनलाल,भूरसिंह,महेश व सहीराम शामिल रहे। इन सब से पुलिस पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे ओर भी चोरी की वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है।
अवैध शराब बेचते पकड़ा
तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में बिना लाइसेंस एक जने को अवैध शराब बेचते पकड़ा है। सहायक उपनिरीक्षक जयवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार चौधरी कॉलोनी निवासी प्रेमलाल खदाव को कीर्ति स्तंभ के पास अंग्रेजी शराब की 22 बोतलों के साथ पुलिस ने पकड़ा है। इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब रहे कि पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रेमलाल को पकड़ा है।
कोतवाली इलाके के कमला मार्केट में जुएबाजी के अड्डे का पर्दाफाश
तहलका न्यूज,बीकानेर। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश जिला पुलिस की स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने सार्दुल स्कूल के सामने कमला मार्केट में छापामारी कर जुएबाजी के एक बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर हजारों रूपये के दाव लगा रहे तेरह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब तीस हजार रूपये नगदी बरामद की। जानकारी के अनुसार मार्केट में शनिवार की देर शाम पुलिस की सर्जिकल अंदाज में हुई इस कार्यवाही से जुआरियों में हडक़ंप सा मच गया। पुलिस ने पूरी प्लानिंग से मार्केट की घेराबंदी कर कार्यवाही को अंजाम दिया जिससे जुआरियों को भागने का मौका ही नहीं मिला। एसएचओ कोतवाली परमेश्वर सुथार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम के जरिये सूचना मिली थी कि कमला मार्केट की एक दुकान में जुएबाजी का ठिकाना चल रह रहा है। सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस ने दबिश देकर मौके पर जुआ खेल रहे अशोक कुमार, आजाद अली,अब्दूल हमीद,अहसान अली,रोशन अली,सत्यनारायण,लालचंद,अजमल,मासूम,मंजूर अली,हमीद,बबलू और साबीर को गिरफ्त में लेकर उनके कब्जे से तीस हजार नगदी और जुएबाजी में प्रयुक्त ताश की गड्डिया बरामद कर आरोपियों के खिलाफ जुआ निरोधक एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की। एसएचओ ने बताया कि इलाके में जुआरियों और सट्टोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
अचानक पशु आने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार
तहलका न्यूज,बीकानेर।सडक़ पर अचानक पशु आने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को पीबीएम अस्पताल लाया गया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के माडिया के पास की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार खारा गांव निवासी राधेश्याम बाइक से माडिया गांव में रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहा था कि गांव के पास सडक़ पर अचानक आवारा पशु आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में राधे श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसको बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पर्ची पर अंक लिखकर लगा रहा था दावं,चढ़ा पुलिस के हत्थे
तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना पुलिस ने सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत आरपीजीओ प्रकरण में एक जने को गिरफ् तार किया है। उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह की अगुवाई में भुट्टों के बास निवासी फारूख अली को पुलिस ने पकड़ा है। उससे 38630 रूपये बरामद किये है। पकड़ गया आरोपी भुट्टों के चौराहे के पास पर्ची पर अंक लिखकर नकद राशि के दाव लगा रहा था। इस दौरान कार्रवाई वाली टीम में कानि राकेश,मोहनराम,भगवानाराम आदि शामिल रहे।