तहलका न्यूज,बीकानेर। महिला के साथ ऑटो चालक द्वारा धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है।जिसमें ऑटो चालक द्वारा किराये के रूपये खुल्ले करवाने का कहकर रूपये लेकर फरार हो गया।जानकारी मिली है कि कम्प्यूटर कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने पंडित धर्मकांटा के पास से ऑटो रिक्शा अमरसिंह पुरा तक का तय किया।जिसका किराया 50 रूपये चालक द्वारा बताया गया। जब महिला गंतव्य स्थान पर पहुंची तो महिला ने ऑटो चालक को 200 रूपये निकालकर दिए।ऐसे में ऑटो चालक ने रूपये छुट्टे ने होने की बात कहते हुए छुट्टे करवाकर रूपये महिला को देने की बात कही। महिला ने उक्त ऑटो चालक पर विश्वास कर 200 रूपये दे दिए। लेकिन कुछ देर इंतजार करने के बाद भी ऑटो चालक नहीं लौटा।घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए,जिनमें ऑटो को राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पीछे की ओर से पंजाब गिर मोहल्ला या सुभाषपुरा की दिशा में जाते हुए देखा गया है।

नहीं थे ऑटो पर नंबर
मजे की बात तो यह है कि जिस ऑटो में महिला ने सफर किया।उस ऑटो पर परिवहन विभाग की ओर से जारी नंबर ही अंकित नहीं थे।ऐसे में इस प्रकार की धोखाधड़ी से ओर भी घटनाएं होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।सोचने वाली बात तो यह है कि यातायात विभाग इस माह को यातायात नियम जागरूकता माह के रूप में मना रहा है।लेकिन इस प्रकार वाहनों पर नंबर प्लेट ही अंकित नहीं होने को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जो सोचनीय विषय है।

शहर में बिना नंबर प्लेट फरार्ट से दौड़ रहे अनेक वाहन
गौर करने वाली बात तो यह है कि शहर में ऐसे अनेक दुपहिया,तिपहिया और चोपहिया वाहन फरार्ट से दौड़ रहे है। जिन पर नंबर प्लेट ही नहीं है।अनेक बार तो अपराधिक गतिविधियों में बिना नंबरी गाडिय़ों का उपयोग होते पुलिस ने पाया है।उसके उपरान्त भी पुलिस सजग नहीं हो रही है। बस हेलमेट चैंकिग के नाम पर जुर्माना लगाकर इतिश्री कर लेती है।

आमजन को जागरूक होने की जरूरत
शहर में आएं दिन हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी की वारदातों से आमजन को सतर्क होने की जरूरत है ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। जब कभी भी ऑटो में सफर कर रहे है तो उस ऑटो के नंबर जरूर नोट कर लें।ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सीए सुधीश शर्मा ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों, ऑटो स्टैंड व संबंधित क्षेत्रों की जांच क र दोषी ऑटो चालक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें,ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।