तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से सामाजिक न्याय जत्था की शुरूआत सोमवार से की गई। जिला सचिव फरजाना ने बताया कि पहले दिन की शुरुआत पूगल फांटा और सर्वोदया बस्ती से की गई। जत्थे ने इन इलाकों में 13 जगह नुक्कड़ सभाएं आयोजित की। जिसमें क्षेत्रीय महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नुक्कड़ स्वभाव को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने कहा कि सरकार जनता के हित में फैसला नहीं लेती महिलाओं को खुले आम बेमियादी ब्याजखोर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के हवाले कर दिया है। महिलाएं कर्ज के बोझ में दबती ही जा रही है। सरकार जब बड़े-बड़े पूंजीपतियों का हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर सकती है तो गरीब महिलाओं का कर्ज भी माफ करें। जैन ने कहा नई बिजली नीति के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर का हम पूरजोर बहिष्कार करें,क्योंकि यह सीधा सीधा जनता को लूटने का तरीका है और कंपनियों को मुनाफा पहुंचना है। इसके खिलाफ हम महिलाओं को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। जत्थे का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शारदा सियाग,उपाध्यक्ष रमजानी,कोषाध्यक्ष उर्मिला बिश्नोई तथा गीता कुमावत ने किया।