तहलका न्यूज,बीकानेर।जिन शहराें में IPL मैच नहीं हाे रहे हैं वहां के क्रिकेट फैंस भी मैचाें का लाइव मजा ले सकेंगे। BCCI ने वहां फैन पार्क बनाए हैं जहां ये मैच मुफत देेखे जा सकेंगे।बीकानेर के लिए इस साल आईपीएल बेहद खास होने जा रहा है। अब टाटा आईपीएल फैन पार्क का आनंद उठा सकते हैं। शहर के धरणीधर खेल मैदान में 22 और 23 मार्च को आईपीएल फैन पार्क रूप में तैयार किया गया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बीसीसीआई के प्रतिनिधि सत्यपाल ने बताया कि फैन पार्क में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।

यहां तीन मैच की तैयारी
22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु तथा 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल तथा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आनंद दर्शक उठा सकते हैं।

स्टेडियम जैसा मिलेगा अनुभव
आईपीएल फैन पार्क में 32 गुना 18 फीट के मैच स्क्रीनिंग इन्वेंटर जो 50 शहरों के साथ 20 राज्यों में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। बीकानेर के अलावा जोधपुर और कोटा में भी बड़ी स्क्रीन पर खेल का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा। यहां पर प्रवेश नि:शुल्क रखा है। इसके अलावा म्यूजिक फूड स्टॉल्स, बेवरेज और आईपीएल के आयोजकों द्वारा कुछ मस्ती भरी एक्टिविटी के साथ पूरा ध्यान रखा जाएगा।

दर्शकों के लिए रखा गया है आकर्षक पुरस्कार

उन्होंने बताया कि दशकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। इसमें बच्चों के लिए खेल जोन के अलावा हूटिंग में लॉटरी से चयनित विजेता को खिलाड़ियों की हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट भी दी जाएगी।लाइव मैच स्क्रीनिंग,संगीत, मनोरंजन,फूड कोर्ट,बच्चों के खेलने का क्षेत्र और वर्चुअल बल्लेबाजी क्षेत्र,नेट्स के माध्यम से गेंदबाजी,फेस-पेंटिंग क्षेत्र,प्रतिकृति डगआउट,चीयर-ओ-मीटर और 360 डिग्री फोटो बूथ सहित रोमांचक गतिविधियों से परिपूर्ण आईपीएल फैन पार्कों का लक्ष्य प्रशंसकों को जोड़ना और 2015 में अपनी स्थापना के बाद से देश के हर कोने में आईपीएल का रोमांच लाना है।

12 कैमरों की रहेगी निगरानी

 फैन पार्क में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 सीसीटीवी लगाए गए है। हर छोटी से छोटी हरकत पर पूरी नजर रहेगी। इसके साथ ही बाउंसर भी तैनात रहेंगे।