




तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर में दूसरी बार मुद्रा उत्सव आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय यह उत्सव शुक्रवार 4 से 6 अप्रैल तक रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में चलेगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष किशन लाल सोनी ने बताया कि देश की धरोहर को सहजने व नई पीढ़ी को जानकारी प्रदान करने,प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिक्को व डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। सोसायटी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश भर के नोट सिक्के और डाक टिकट का संग्रह करने वाले अपना संग्रह प्रदर्शित करेंगे करीब 60 स्टॉल्स यहां लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बीकानेर रियासत की सोने कि मोहरे सोने व चांदी के मेडल यहां प्रदर्शित किये जाएंगे और पुरानी ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का अवलोकन नगर के विभिन्न स्कूली छात्र छात्राएं भी कर सकेंगे। साथ ही सोसायटी की और से स्कूल के बच्चों को गिफ्ट के रूप में 200 देशों के नोट सिक्के व डाक टिकट और भारतीय डाक टिकट व नोट सिक्के गिफ्ट के रूप में दिए जाएंगे।महेंद्र सिंह चौहान द्वारा एक स्टॉल भी हमारे इस मुद्रा उत्सव में लगाई जाएगी इस स्टॉल पर नोट व सिक्को के बारे में इनके द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रात: 11 से सायं 7 बजे तक समय आयोजन के साथ इस प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।