तहलका न्यूज,बीकानेर।पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, वायुसेना स्थल नाल केन्द्रीय विद्यालय संगठन (जयपुर संभाग) के उपायुक्त  ने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय प्राचार्य नरसीलाल बिंजारणिया ने उपायुक्त  बी.एल.मोरोडिया एवं के.वि.क्रमांक-1, बीकानेर के प्राचार्य महीपाल सिंह का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।इस अवसर पर उपायुक्त  ने पीएमश्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में किए गए विकास कार्यों को देखा तथा प्रशसा की साथ ही विद्यालय के विभिन्न विभागो एवं कक्षाओं का निरीक्षण कर सुधारात्मक सुझाव प्रदान किये गये।उन्होने सीबीएसई बोर्ड़ं परीक्षा 2024 के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा की नामुमकिन कुछ भी नहीं हैं हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते है, कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी। साथ ही उनके द्वारा आत्मविष्वास के साथ आगामी तैयारी करने हेतु विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।इसके साथ ही उपायुक्त ने शिक्षकों को भी सभी विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने एवं समन्वित रूप से अध्ययन करवाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये जिससे आगामी बोर्ड़ं परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्षन किया जा सके।पीएम श्री के.वि.क्रमांक-1, बीकानेर के प्राचार्य महीपाल सिंह, शौकत अली, नरेन्द्र कुमार सैनी, गुरमीत सिंह चानी, महिपाल सैनी, प्रीति उज्जवल, पन्नालाल मेघवाल, दिनेश चंद गुप्ता, अभिनव पुष्करणा, ओमप्रकाश दर्जी सहित कई शिक्षक मौजूद रहें।