








तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकारी कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने दीपावली पर मोबाईल व फाईबर उपभोक्ताओं के लिए विशेष दीपावली बोनांजा ऑफर की घोषणा की है।बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक ओ.पी खत्री ने बताया कि यह स्कीम 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक पूरे देश के लिए लागू की गई है। जिसका उदेश्य ग्राहकों की खुशियां दोगुनी करना एवं बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी का अनुभव करवाना है।खत्री ने बताया कि इस स्कीम के तहत मात्र एक रुपये में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।इसमें उपभोक्ताओं को फ्री सिम,दैनिक 2 जीबी डाटा,अनलिमिटेड कालिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस स्कीम के तहत केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क की गुणवता का उपभोक्ताओं को अनुभव करवाना रहेगा। खत्री ने बताया कि यह स्कीम बीएसएनएल मे नये जुडने वाले एवं दूसरी कम्पनी से बीएसएनएल में एमएनपी करवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए मान्य है,। सरकारी दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल ने हॉल ही में स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4 जी मोबाईल सेवा की शुरुआत की है। जिसमे उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी ।
लक्की ड्रॉ ऑफर
महाप्रबन्धक ने बताया कि मौजेदा ग्राहक जो 18 से 20 अक्टूबर के बीच में 100 रु या उससे अधिक का रिचार्ज बीएसएनएल एप या वेबसाईट से करेंगे। वे स्वचालित रुप से लक्की डॉ में शामिल होंगे ।हर दिन दस भाग्यशाली उपभोक्ताओं को 10 ग्राम चांदी के सिक्के जीतने का अवसर मिलेगा ।
वरिष्ठ नागरिक योजना
बीएसएनएल ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नए उपभोक्ताओं के लिए सीनीयर सिटीजन प्लान 1812 रुपये शुरु किया है। इसमें उपभोक्ताओं को फ्री सिम,दैनिक 2 जीबी डाटा,अनलिमिटेड कालिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस एवं 6 माह का प्रीमियम एंटरटेनमेंट पैक शामिल है।महाप्रबन्धक खत्री ने बताया कि इन स्कीमों का उदेश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति,चाहे वह छात्र हो,व्यवसायी हो या वरिष्ठ नागरिक हो इस त्यौहार पर डिजीटल रुप से अपनों से जुडा रहे।उपमहाप्रबन्धक बृजेश कटारिया ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता कचहरी परिसर स्थित बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केन्द्र व रिटेलरों से या टोल फ्री नम्बर 1800-180-1503 पर कॉल करे या बेवसाइट पर विजिट करे।