
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के बज्जू थानान्तर्गत मुख्य नहर में एक युवती का शव बरामद हुआ है। जिसके हाथ पर अंग्रेजी में मॉम-डेड का टैटू बना है। पुलिस ने शव को निकलावकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। इसके लिये पुलिस की ओर से एक नंबर व मेल आईडी भी जारी की गई है। बज्जू थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली थी कि आरडी 888 (बज्जू) की मुख्य आईजीएनपी नहर में एक महिला की लाश मिली है। सूचना पर बज्जू थाने से एसआई प्रेमसिंह आरडी 888 पहुंचे, जहां आईएनजीपी नहर की पुलिया के दूसरे पिलर के नीचे एक महिला का शव पानी में अटका हुआ था।मृतका की लाश पानी में रहने के कारण फुल चुका था, जिसकी पहचान कर पाना मुश्किल था। बॉडी सड़ चुकी थी। गोताखोर की सहायता से बॉडी को नहर से बाहर निकाला गया। मृतका की उम्र करीब 25-30 वर्ष होना प्रतीत होता है। मृतका के गले में एक काले रंग का धागा आर्टिफिशियल चैन पीले रंग की और दोनों कानों में सफेद रंग के टॉप्स पहने है।जबकि बॉडी के बायें हाथ पर नीले रंग में अंग्रेजी में मॉम,डेड का टैटू बना हुआ है। शव करीब 10-12 दिन पुराना है। पहनावे से हरियाणा, पंजाब की महिला लग रही है। आशंका है कि महिला का शव इंदिरा गांधी नहर में बहकर बज्जू तक पहुंचा।हालांकि बॉडी को अज्ञात मानकर उपजिला अस्पताल बज्जू के मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर 9772254254 और मेल आईडी- shobajju@gmail.com जारी किया है, जिस पर महिला की पहचान संबंधी जानकारी दी जा सकती है।
