तहलका न्यूज,बीकानेर। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर दलीय राजनीति से उपर उठते हुए शहरवासियों ने नये संकल्प के साथ आज जिला कलेक्ट्रेट पर आवाज बुलंद की। इस दौरान न केवल राजनीतिक पार्टियों के युवा नेता,संत,महिलाएं और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी पहुंचे। गंगा थियेटर से कलक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर पंजाब की तर्ज पर उड़ता बीकानेर नहीं बनने देंगे की जयघोष के साथ एसपी व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों ने “नशा है शैतान,लेता जान है,घर परिवार कर देता है बर्बाद” जैसे संदेश और प्रतीकात्मक रूप से क्रॉस लगाए गए सिगरेट का चित्र के साथ नारेबाजी की। इस अवसर पर संत महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने इसे युवा पीढ़ी के लिए घातक बताते हुए कहा कि शहर की स्क ूल,कॉलेजों इंस्टीट्यूट में पढऩे वाले छात्र इस नशे के आसान शिकार बन रहे हैं। उन्होंने नशा कारोबारियों को चेताया कि वे स्वयं विवेक से इसे बंद कर दें,अन्यथा यह चिंगारी आग का रूप लेकर इस कारोबार को बर्बाद कर देगी। महाराजश्री ने हर बीकानेर वासी से अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया नेे बताया कि नमकीन, रसगुल्ले के लिए प्रसिद्ध शहर बीकानेर का युवा आज स्मैक,चिट्टे के नशे का आदि बनता जा रहा है। पुलिस प्रशासन इस मसले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें अन्यथा जनता अपने हिसाब से इन पर कार्यवाही करेगी । उन्होंने पुलिस प्रशासन पर नशा तस्करों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए लंबे समय से तैनात पुलिसक र्मियों को बदलने की मांग की। राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने भगत सिंह जैसी दृढ़ता अपनाने पर बल दिया और मंथली लेने वाले पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाए।कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा ने गांवों में भी नशे के बढ़ते प्रभाव की चिंता जताई। भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास ने चेतावनी दी कि नशे के खिलाफ अब आंदोलन का बिगुल बज चुका है और सभी को साथ मिलकर इस लड़ाई में भाग लेना होगा। प्रदर्शन करने वालों में भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर,पार्षद मनोज बिश्नोई,प्रफुल्ल हाटीला,जितेंद्र सिंह भाटी,सुधा आचार्य,प्रफुल्ल हटीला,रमजान कच्छावा,महेन्द्र सिंह बडगुजर,आनंद सिंह भाटी,पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन,सुरेन्द्र डोटासरा,मनीष पुरोहित नटसा,विजय सिंह राठौड़,संजय आचार्य,तोलाराम सियाग,नरेंद्र सिंह स्याणी,विक्रम सिंह,बजरंग दल से बजरंग तंवर,अयूब कायमखानी,सलीम भाटी,गोविंद सारस्वत,प्रदीप सारस्वत,संतोष पुरोहित,रामदयाल गोदारा,कृष्ण गोदारा सहित सैकड़ों नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस जन समर्थन ने बीकानेर को नशे से मुक्त करने के लिए समाज के हर वर्ग का संक ल्प दिखाया और प्रशासन पर ठोस क ार्रवाई का दबाव डाला।