जामसर पुलिस ने किया चोरी की दो वारदातों का खुलासा
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना पलिस ने चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी श्रीगंगानगर के जवाहरनगर के संतोषा नायक व मुकेश कुमार है। जिन्हें साधूवाली से पकड़ा गया है। इन्होनें टायर पंचर की दुकान में चोरी की थी। जिनसे चोरी किये गये टायर भी बरामद किये गये है। थानाधिकारी रविकुमार की अगुवाई में गठित टीम के हैड कानि आनंद सिंह,कानि हजारीराम,अनुकुमार ,हनुमानाराम,जितेन्द्र को सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इन चोरों ने 28 अप्रेल को खारा निवासी भैराराम की दुकान से 50 नगर पुराने टायर चोरी कर लिये थे। जिनकी कीमत दो लाख रूपये थी। घटना को अंजाम देने के बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया था। जिन्होंने आज इन्हें गिरफ्तार किया।
घर से सुटकेश चोरी करने वाला गिरफ्तार
तहलका न्यूज,बीकानेर।वहीं चोरी के अन्य मामले में घर से सुटकेश चोरी करने वाले आरोपी समीम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इसने 30 अप्रेल को खारा निवासी बृजमोहन सिंह के घर से एक सुटकेश चोरी किया था। जिसमें 12 हजार नकद व अन्य कीमती सामान था। पुलिस ने चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है। थानाधिकारी रविकुमार ने बताया किया परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर घर के आसपास के सीसीटीवी खंगाले गये। जिसके आधार पर पंजाब हाल हुसंगसर फांटा निवासी समीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में हैड कानि नरेश कुमार,कानि जितेन्द्र,रोहिताश,सुनील,बृजलाल शामिल रहे।
दस हजार का ईनामी हुआ,फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की देशनोक थाना पुलिस ने आगजनी करने के मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि सुरधना चौहानान निवासी प्रेम सिंह को पकड़ा है। जिस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने 5 अप्रेल को अपने ही गांव के रामस्वरूप की नापासर रोड पर बनी दुकानों में आगम लगा दी थी। जिसकी रिपोर्ट रामस्वरूप ने दर्ज क रवाई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी में सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत ङ्क्षसह की अहम भूमिका रही। इसके साथ कानि राजेन्द्र व तेजाराम भी शामिल रहे। उधर एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे बंधाला पांचू निवासी 24 साल के बजरंग विश्नोई को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। यह जनवरी से फरार चल रहा है। इसको कानि राजेन्द्र व तेजाराम ने पकड़ा है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास, मामला दर्ज
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र नाबालिग लड़की का अपहरण करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री 29 मार्च को दोपहर एक बजे खेत जाने के लिए रवाना हुई। उसे रास्ते में मोटरसाईकिल लेकर आरोपी मिला। आरोपी ने नाबालिग को खेत छोडऩे की बात कही और रास्ते में उससे अश्लील बातें करते हुए अश्लील हरकतें की, जिसका विरोध करने पर वह उसे खेत के पास छोड़कर लौट गया। इस पर बालिका ने अपनी मां को ये बात बताई तो परिवादी व उसके भाई ने आरोपी के घर जाकर ओलमा दिया।आरोपी ने गलती मानकर दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही। आरोप है कि एक अप्रैल को भी आरोपी ने युवती के बारे में गलत बात की ओर इसका भी ओलमा आरोपी के परिवार को दिया। करीब दो तीन दिन पहले आरोपी ने नाबालिग के चाचा को फोन कर उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी। दो मई की रात करीब आठ बजे आरोपी ने परिवादी के घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास किया। नाबालिग के चिल्लाने पर परिजन एकत्रित हो गए और आरोपी फोन छीनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भाई के हत्यारे भाई-भाई गिरफ्तार
तहलका न्यूज,बीकानेर। 17 लाख के लिए युवक ने अपने छोटे भाई की हत्या करने वाले हत्यारे आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 केजेडी निवासी नरेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी वीरपाल सिंह को पकड़ लिया है। इनको पकडऩे में कानि जोधाराम व रेशम सिंह की भूमिका अहम रही। गौरतलब रहे कि नरेन्द्र सिंह ने अपने भाई की हत्या कर दी थी। इतना ही हत्या के बाद खून से सने उसके कपड़े उतारे और दूसरे कपड़े पहनाए। ताकि किसी को शक न हो। भाई की बॉडी को घर के आंगन में रख दिया। सुबह घर वाले जागे तो कहने लगा कि नशे के कारण मौत हुई है। इतना ही नहीं, उसके अंतिम संस्कार की भी तैयारी थी। इतने में पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बीकानेर के खाजूवाला का है।
प्लॉट की रकम में हिस्सा नहीं दिया
एसपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार, हरविन्द्र सिंह (40) की हत्या के आरोप में उसके भाई नरेंद्र सिंह (45) को गिरफ्तार किया गया है। हरविन्द्र खाजूवाला के 3 केजेडी का रहने वाला था। हरविन्द्र की पत्नी कर्मजीत कौर अपने पीहर रह रही है। उसने जेठ नरेंद्र सिंह, जेठानी वीरपाल कौर और जेठूते (जेठ का बेटा) अंगद पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। कर्मजीत ने पुलिस को बताया कि पति तीन केजेडी में टेलरिंग का काम करता था। ढाई साल पहले अनूपगढ़ (बीकानेर) में जेठ ने 17 लाख रुपए में प्लॉट बेचा था। यह प्लॉट हरविन्द्र और नरेंद्र दोनों के नाम पर था। नरेंद्र ने प्लॉट की रकम अपने पास रख ली। हरविन्द्र ने अपना हिस्सा मा ंगा। नरेंद्र ने फूटी कौड़ी देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर लड़ाई भी होती थी। इसी बीच, जेठ-जेठानी ने मिलकर कर्मजीत को निकलवा दिया। मजबूरी में कर्मजीत पीहर रहने लगी।