तहलका न्यूज़ बीकानेर। लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो रही हैं प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान में आज जारी परिणाम में अब तक 25 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं इनमें कांग्रेस के 10 साल का सूखा आज समाप्त हुआ। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक घोषित सीटों में 8 सीटों पर विजय हासिल की है। वही तीन सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीते। वही 14 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करने में कामयाब रही ।

1) जयपुर शहर भाजपा की मंजू शर्मा जीती
(2) अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी जीते
(3) राजसमंद से भाजपा की महिमा कुमारी जीती
(4) झालावाड़ दुष्यंत सिंह से जीते
(5) दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा की जीत
(6) बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल जीते
(7) करौली से कांग्रेस के भजन लाल जीते
(8) पाली से भाजपा के पी पी चौधरी जीते
(9) भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव जीती
(10) उदयपुर से भाजपा के मनना लाल रावत जीते
(11) जालौर से भाजपा के लुम्बाराम जीते
(12) चितौडग़ढ़ से भाजपा के सी पी जोशी जीते
(13) श्रीगंगानगर से कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा जीते
(14) नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल जीते
(15) चुरू से कांग्रेस के राहुल कस्वा जीते
(16) सीकर से कम्युनिस्ट पार्टी के अमराराम जीते
(17) झुंझुनू से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला विजय
(18) जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह जीते
(19) बांसवाड़ा से बीएपी के राजकुमार रोत जीते
(20)बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम जीते
(21)जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राघवेन्द्र सिंह जीते
(22)अलवर से भाजपा के्र यादव जीत
(23) टोंक से कांग्रेस के हरीश मीना जीते
(24)कोटा से लोकसभा स्पीकर भाजपा के ओम बिरला जीते
(25)भीलवाड़ा से भाजपा के दामोदर अग्रवाल जीते