तहलका न्यूज,बीकानेर।श्री गंगासिंह विश्वविद्यालय ओडिटोरियम में श्री कुम्हार महासभा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरीया की अध्यक्षता में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री प्रहलाद राय टांक,प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चम्पालाल गेदर,पवन प्रजापत आईंएएस,श्रीमती स्वाति नोखवाल आईंआरएस, रामकुमार टाक आरएएस,राजेन्द्र लखेसर आरएएस, ललिता वर्मा सहायक निदेशक,थानाधिकारी इन्द्र कुमार मारवाल,श्रवन कुमार वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी,घमेन्द्र गेदर एक्सईन,व सामाजिक नेता की भुमिका के रूप में उपस्थित रही। केबिनेट मंत्री कुमावत ने सभी प्रतिभाओं को संदेश दिया की शिक्षा ही समाज का सुधार करेगी इसमें आप सभी बढ़ चढ़कर आगे बढ़े।राज्य मंत्री टाक ने प्रतिभा का हौसला बढाते कहा कि अगली प्रतिभा सम्मान समारोह हो जब 1100की जगह पर 11000होनी चाहिए ।आईएएस पवन प्रजापत ने सभी प्रतिभाओ को उदाहरण के रूप महाभारत में अर्जुन की तरह भूमिका निभाकर लक्ष्य के प्रति जागरूक बने । स्वाति नोखवाल ने महिला शिक्षा को आगे बढ़ाकर समाज में नाम रोशन करें और सभी संस्कारी शिक्षित होकर समाज में रोशनी फैलाते।सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने विचार रखकर सभी प्रतिभाओ को मोटिवेशनल किया। समाज के सभी भामाशाहों ने बड़ी खुशी के साथ प्रतिभाओं के लिए तन मन धन से सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन भंवरलाल लिम्बा,मीना गेदर ने किया।रामलाल लखेसर भूतपूर्व जिलाध्यक्ष,रेवंतराम संवाल उप प्रधान कोलायत,पुरखाराम गेदर जिला सदस्य,सरपंच लालाराम खुडिया,मालाराम नागा,जेठाराम गेदर,गिरधारी लाल मंगलाव,भगवानाराम चांदोरा,राजूराम माहर,बनवारीलाल सोखल सरपंच प्रतिनिधि,पार्षद सुनील गेदर,नानुराम कुचोरीया,मघाराम लखेसर पंचायत समिति सदस्य,एडवोकेट अशोक बोबरवाल,सोहनलाल मंगलाव,मुलचंद बोरावड़ व सामाजिक गणमान्य उपस्थित थे।