तहलका न्यूज,बीकानेर। नेताओं के झूठे आश्वासन और महज चुनावी मुद्दे के रूप में नासूर बन चुके रेलवे फाटक की समस्या का समाधान नहीं होने से आक्रोशित जनता का सब्र अब टूटने लगा है। जिसके चलते जहां शहर में दशहरे पर रावण परिवार का दहन किया जा रहा था। वहीं कोटगेट रेलवे फाटक पर भी रावण रूपी रेलवे फाटक समस्या का समाधान करते हुए रेल फाटक को आग लगा दो के गगनचुंबी नारे लगे। बीकानेर के व्यापारियों,कर्मचारियों,मजदूर व आमजन ने रेलवे फाटक की समस्या को लेकर कोटगेट रेलवे फाटक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आज दशहरे के दिन रावण रूपी रेलवे फाटक का पुतला जलाया गया प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने कहा कि 70 वर्ष में बीकानेर का प्रतिनिधित्व विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों में विधायकों ने किया राज्य सरकार में मंत्री रहे हुए केंद्र सरकार में मंत्री हैं। किंतु बीकानेर के नासूर रेलवे फाटक का समाधान नहीं हो सकता।योगी ने कहा कि अंडरपास सांखला फाटक पर किसी भी तरह से सफल नहीं हो सकता। हॉस्पिटल रोड का अंडरपास इसका ज्वलंत उदाहरण है। किसी भी नागरिक की दुकान या मकान की तोडफ़ोड़ के बिना अंडरपास बनाया नहीं जा सकता। इस समस्या का यदि कोई समाधान है तो वह एकमात्र एलिवेटेड ट्रैक का ही है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे फाटक हटाओ बीकानेर बचाओ,बीकानेर का रावण कौन रेलवे फाटक रेलवे फाटक,रेलवे फाटक की समस्या का समाधान करो आदि नारे लगाएं।प्रदर्शन में प्रेम खंडेलवाल,मयूर सहल,विलियम शर्मा,तपन,जेपी वर्मा गुल्लू,रामदेव राठौड़,नरपत सेठिया,सुरेश गहलोत,विजय शंकर गहलोत,राजकुमार भाटिया,बजरंग बंजारा,भवानी शंकर गहलोत ,किशोर कसेरा,प्रेम सांखला,दिनेश भाटी,अमित गहलोत आदि शामिल रहे।