तहलका न्यूज,बीकानेर। खास माहौल,सजी-धजी दुकानें और त्यौंहारी ग्राहकों की रेलमपेल ने आज धनतेरस पर शहर को सुबह से शाम तक खरीददारी में डूबोए रखा। शाम होते-होते र ंगीन बिरंगी रोशनियों ने बाजारों को नया रूप दे दिया और खरीददारों ने इसका लुत्फ उठाया। धनतेरस पर शहरवासियों ने पूरे परिवार के साथ बाजारों में जमकर खरीददारी की। मुख्य बाजारों में वाहनों पर रोक लगाने से लोगों को पैदल चलकर खरीददारी क रनी पड़ी जिससे बाजार में वाहनों द्वारा लगने वाले जाम की स्थिति नहीं खड़ी हो पाई।वहीं बर्तनो और इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ ज्वैलरी और ऑटोमोबाइल की खरीद परवान पर रही। गाडिय़ां व मोबाइल की अग्रिम बुकिंग करवाने वालों ने आज वाहनों व मोबाइलों की डिलीवरी ली। रेडीमेड व ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम भी लोगों की भीड़ से अटे रहे। महिलाओं व युवतियों ने सौंन्दर्यकरण के सामान, आर्टीफिशियल ज्वैलरी व साज सज्जा के सामानों की खरीददारी की।ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की नकद छूट और एक वस्तु के पीछे एक छोटी वस्तु फ्री जैसी स्कीमें भी बहुतायत में देखने में बाजारों में नजर आई। सोने चांदी की दुकानों में एक निश्चित राशि तक खरीददारी करने पर देवी लक्ष्मी और गणपति अंकित चांदी के सिक्के मुफ्त देने की स्कीमों देने पर जोर रहा।

मुख्य बाजारों में वाहनों पर लगाई रोक
पुलिस प्रशासन ने दीपावली त्यौंहार पर खरीददारी के लिए उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए विशेष रूप जवानों को मुस्तैद कर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से बाजार के प्रत्येक प्रवेश द्वार बलिये के माध्यम से रोके गये वाहनों के कारण बाजारों में जाम की स्थिति नहीं बनी और आमजन को खरीददारी का पूरा लाभ मिला। वाहनों को कोटगेट,सार्दुलसिंह सर्किल,स्टेशन रोड,अलख सागर रोड,स्टेशन रोड पाईन्ट पर रोका गया। बाजारों में धनतेरस से तीन दिनों तक के वल साईकिल धारकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए यातायात विभाग की ओर आवश्यकनुसार विशेष रूप से पास की भी व्यवस्था की गई।

भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना
पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव का आगाज धनतेरस से हुआ। इस दिन में जहां भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई। हालांकि शहर के अधिकांश घरों में लाईटों के जरिये डेकोरेशन किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी पंरपरा के अनुसार घरों में दीपक जलाने की रस्म भी अदा की जाती है। मोहता रसायनशाला में धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर रसायन शाला इंचार्ज जया रामपुरिया ने ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं आरोग्य प्राप्ति हेतु कामना की। इस दौरान उपस्थित कार्मिकों को अपने संबोधन में कहा कि भगवान विष्णु के अवतार के रूप में समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत क लश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है। सृष्टि में उत्पन्न औषधियों के गुण अवगुण के आधार पर इन्होंने रचना की।आयुर्वेद पद्धति से इलाज करने वाले वैद्य धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं।

पटाखों की खरीददारी में रहा जोर
शहर के कुछ इलाकों स्टेशन रोड, केईएम रोड,सट्टा बाजार,तोलियासर भैरूजी गली व भीड़ भाड़ भरे इलाकों में पटाखों की खरीद-फरोख्त के बाद भी कई स्थानों पर दुक ानदारों ने पटाखों बेचे। वहीं अन्य क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों पर दिनभर भीड़ देखने में नजर आई। विशेषकर बच्चों ने फुलझडिय़ों से लेकर बड़े एटमबॉम व लैला मजनू तक की जमकर खरीददारी की। मानना है कि इस वर्ष चल रहे मंदी के दौर के कारण प्रतिवर्ष की भांति खरीददारी कम हुई।

सुहागिनों में दिखी रूप चौहदस की उमंग
रूप चौदस के मौके पर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। इस मौके पर महिलाओं ने बाजार में शृंगार सामग्री की खरीद करने का कार्य किया। इसके चलते महिलाओं का बाजार के नाम से प्रसिद्ध तोलियासर भैरव गली, बड़ा बाजार स्थित चूड़ी बाजार, तेलीवाड़ा स्थित सर्राफा बाजार में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही। इसके अलावा सुभाष मार्ग,खजांची मार्केट,लाभूजी कटला,सुखलेचा कटला सहित अन्य मार्केट में भी खरीद का कार्य जोरों पर रहा। त्योहार के चलते बड़ा बाजार की संकरी गलियों में वाहनों के आवागमन के कारण ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं व पुरुषों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तोलियासर भैरव गली में खरीदारी का विशेष जोर रहा। कपड़े,सेंडिल,फैन्सी आइटम,सजावटी सामान आदि की खरीद में महिलाओं का विशेष रुझान रहा। इसके विपरित महात्मा गांधी मार्ग पर दिन के समय विशेष भीड़ नजर नहीं आई।