तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में लगातार आत्महत्या के बढ़ते आंकड़ों ने सभी को सोचने को मजबूर कर दिया है। शहर ही नहीं ग्रामीण अंचलों में भी हर एक आयु वर्ग का व्यक्ति अपनी जीवनलीला समाप्त करने लगे है। इतना ही नहीं पिछले एक साल में एक ही परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या तक करने के डरावने मामले भी सामने आएं है। अगर हम पिछले एक महीने के ही आंकड़ों पर नजर डाले तो सामने आया है कि 13 अक्टुबर से 13 नवम्बर तक 24 जनों ने अपनी ईहलीला को समाप्त किया है। इसमें नाबालिग,बुजुर्ग,युवा व महिलाएं शामिल है। इतना ही नहीं इनमें तो कई सरकारी सेवा में कार्यरत भी रहे। हालांकि यह पुलिस रिकार्ड में दर्ज ही मामले है।
ऐसे अनेक मामले भी है,जिनके पीछे आत्महत्या के कारण नजर आते है।
सैन्यकर्मी ने दी अपनी जान
शहर के सदर थाना इलाके में सैन्यकर्मी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर की सुबह पौने ग्यारह बजे लांस नायक एम चिन्नाराव पुत्र अप्पाराव निवासी एतम्वरला श्री काकुलम आंध्रप्रदेश हाल आर्मीकेंट में अपने क्वार्टर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जिसको नीचे उतारकर पीबीएम अस्पताल भेजा गया। जहां फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।