तहलका न्यूज,बीकानेर। छतरगढ़ मूल के गंगाशहर के पाबूचौक निवासी लापता युवक अशोक सोनी पुत्र बाबू लाल सोनी का 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। गंगाशहर पुलिस थाने में अशोक के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। गंगाशहर पुलिस का कहना है कि लापता अशोक को ढूंढने के प्रयास जारी है।दो पुत्रियों के पिता अशोक सोनी के लापता होने पर उनके माता-पिता,पत्नी,पुत्रियों तथा ससुराल पक्ष सहित सभी परिजनों के चिंता से हाल बेहाल हो रहे है। उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है। उनके परिजनों ने बताया कि जगदीश 16 नवम्बर को सुबह दस बजे मोबाइल को ठीक करवाने का कहकर घर से निकला था। सभी रिश्तेदारों, से निरंतर संपर्क कर परिजनों की ओर से खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सभी प्रयास पिछले नौ दिनों से निष्फल हो रहे है। लापता अशोक की सूचना गंगाशहर पुलिस थाना व मोबाइल नं.9925490478 पर दी जा सकती है।

परिजनों ने महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष से लगाई गुहार

राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की चेयरपर्सन के बीकानेर आगमन पर एडवोकेट अनिल सोनी ने गुमशुदा अशोक सोनी के परिवारजनों को साथ लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान महिला आयोग की जनसुनवाई में सोनी ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा अब तक बरती गई लापरवाही के बारे में बताते हुए तीव्र गति से अशोक सोनी की तलाश करवाने का निवेदन किया। जिस पर अध्यक्ष महोदया ने परिवारजनों की बात को गंभीरता से सुना और तुरंत पुलिस अधीक्षक,गंगाशहर सर्कल इंस्पेक्टर और थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर से बातचीत कर अशोक सोनी की तलाश करने का सख्त आदेश दिया। इस दौरान जयकिशन सोनी सहित अशोक सोनी के परिवारजन भी उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि अशोक सोनी 16 नवम्बर से लापता है जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस थाना गंगा शहर में दर्ज है वहीं अशोक सोनी की पत्नी ने कल पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर परिवाद दिया जिसमें कई संदिग्ध लोगों के नाम उजागर करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।