तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में सिलेक्ट हुए युवाओं को नियुक्ति देने आदेश देने की तैयारी कर ली है। राजस्थान में 11 से 13 अप्रैल के बीच जिला स्तर पर काउंसिलिंग के साथ ही नियुक्ति आदेश दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने यह जानकारी दी।डॉ. कल्ला ने बताया- बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 में चयन बोर्ड ने जिन कैंडिडेट के नाम स्वीकृत किए हैं। उन्हें जिले आवंटित कर दिए गए हैं। पहले चरण में कुल 6552 अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु जिला आवंटन किया जा चुका है। इनमें से 4617 अभ्यर्थियों को प्रथम प्राथमिकता का जिला प्राप्त हुआ है। यानी कैंडिडेट ने जो जिला मांगा था, उन्हें वो ही जिला दिया गया है। जबकि करीब एक हजार कैंडिडेट को उनकी इच्छा का जिला आवंटित नहीं हुआ। पद कम और मांग ज्यादा होने के कारण सभी को इच्छित जिले में नियुक्ति नहीं मिल सकी है।आवंटित अभ्यर्थियों को 11 से 13 अप्रैल तक जिला स्तरीय काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। वरीयता के हिसाब से कैंडिडेट्स को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसमें महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता मिल सकती है। कैंडिडेट्स को पंद्रह अप्रैल तक संबंधित स्कूल में नियुक्ति मिल सकती है। पच्चीस अप्रैल तक जॉइनिंग करनी पड़ सकती है।

पहले भी हुई नियुक्ति

इससे पहले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को भी नियुक्ति मिल चुकी है। इसके लिए चयनित करीब डेढ़ हजार कैंडिडेट्स को नियुक्ति और ज्वॉइनिंग दे चुके हैं। जबकि कुछ प्रकरण अब तक शिक्षा निदेशालय के पास विचाराधीन है।