तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर बीकानेर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गुरूवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर से पद यात्रा की गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा करते हुए पार्टी का प्रचार प्रसार किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव आर सी खुटिया भी इस यात्रा में शामिल हुए। लक्ष्मीनाथ मंदिर में धोक लगाकर पदयात्रा प्रारंभ की। पदयात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर भुजिया बाजार से ठंठेरा मोहल्ला राजीव गांधी मार्ग से लालजी होटल कोयला गली तुलसी सर्किल होते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर सभा के साथ सम्पन्न हुई। जहां कांग्रेसजनों ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी खुटिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं रखी है। कांग्रेस पार्टी ने सदा इस देश की हक और हकूक की आवाज को सत्यता के साथ उठाई है। कांग्रेस पार्टी इस देश की आपसी सद्भाव और सौहार्द की संस्कृति और अस्मिता की लड़ाई को लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। भाजपा इस देश को तोड़कर पुन: गुलामी की और ले जाना चाहती है जो की कांग्रेस होने नहीं देगी। इस देश की सेवा में बीकानेर का कांग्रेसी हमेशा आगे रहा है और हमेशा आगे रहेगा और राहुल जी के संदेश को हर घर लेकर जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने शिक्षा मंत्री ने इस दौरान पार्टी की उपलब्धियां गिनाई। पदयात्रा में मदनगोपाल मेघवाल,कन्हैयालाल झंवर,पूर्व यूआईटी चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद,गजेन्द्र सांखला सहित पार्टी के पदाधिकारी,पार्षद,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी,पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।