तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे 30 वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट में गुरूवार को दो मैच खेले गये। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि पहला मैच जोधपुर डीएफए व जैसलमेर के बीच खेला गया। लेकिन जैसलमेर की टीम नहीं पहुंचने के कारण जोधपुर डीएफए को अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच नोहर डीएफए और अजमेर डीएफए के मध्य खेला गया। इस मैच में नोहर डीएफए ने 2-0 से जीत दर्ज की। मैच में नोहर के दानिश ने दोनों गोल दागे। मैन ऑफ द मैच अजमेर के मनन को दिया गया। वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में गिरधर गोपाल व्यास का सम्मान अतिथि बुन्देला सिंह द्वारा किया गया। शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच द जैक राइफल रेजिमेन्ट व डीएफए जोधपुर के मध्य होगा। वहीं दूसरा मैच इलाइट क्लब जयपुर और सर्वप्रताप जोधपुर के बीच होगा।