तहलका न्यूज,बीकानेर। काफी जदोजहद के बाद आखिरकार भाजपा के देहात अध्यक्ष की घोषणा संभाग कार्यालय में कर दी गई। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने श्याम पंचारिया नाम की घोषणा की। नाम की घोषणा के साथ ही समर्थकों ने पटाखे छोड़कर व मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस नियुक्ति ने राजनीतिक गलियारों में कुछ सवाल जरूर खड़े किये है। अंत तक उन नामों की घोषणा नहीं की गई कि आखिर किन लोगों ने अध्यक्ष पद के लिये आवेदन किया और किन तीन जनों के फॉर्म रिजेक्ट हुए। हां पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता ये कहते जरूर नजर आएं कि सभी नेताओं की सहमति हुई है और सभी ने अपने नाम वापस ले लिये। इससे पहले सहकारिता मंत्री दक ने इसके लिए भाजपा नेताओं से संपर्क कर पंचारिया के नाम पर सहमति बनवा ली। दक ने देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी,मंत्री सुमित गोदारा,विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल,विधायक ताराचंद सारस्वत,विधायक अंशुमानसिंह भाटी,ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर,प्रवक्ता देवीलाल मेघवाल,ओबीसी मोर्चा के भंवर जांगिड़ से बातचीत की।
किसने किये आवेदन,किसका फॉर्म हुआ रिजेक्ट,नहीं चला पता
बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में सहकारिता मंत्री से भाजपा देहात पद के लिये किये गये आवेदनों के नाम पूछे तो उन्होंने पारदर्शिता से चुनाव की बात कहते हुए सवाल को टाल गये। लेकिन काफी जिदोजहद के बाद भी जबाब नहीं दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिये आवेदन किया था। इनमें छैलूसिंह शेखावत,कुंभनाथ सिद्व,श्रवण प्रजापत,कन्हैयालाल सियाग,भंवरलाल जांगिड़,श्याम पंचारिया,हेतराम विश्नोई,जुगल विश्नोई,कैलाश विश्नोई के नाम शामिल रहे। गौरतलब रहे कि रविवार से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी जगतनारायण जोशी ने देहात भाजपा अध्यक्ष के लिए दावेदारों वे आवेदन लिये। इस दौरान 10 लोगों ने आवेदन किया जिनमें से तीन के आवेदन खारिज हो गये।गौरतलब है कि अध्यक्ष की घोषणा होने से पहले बीकानेर भाजपा में हलचल जबरदस्त बढ़ गई थी। देहात भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के लिए मंत्री गौतमकुमार दक बीकानेर पहुंचे थे।अध्यक्ष के नाम को लेकर काफी गहमागहमी रही लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने नाम लगभग तय कर दिया है। इस पर सबको सहमति देनी ही है। इसके बावजूद प्रक्रिया में मंडल अध्यक्ष या मंडल प्रतिनिधि से प्रस्ताव और समर्थन की औपचारिकता की गई। अलबत्ता विधायकों,सांसद,प्रमुख नेताओं,वर्तमान अध्यक्ष की राय को खास महत्व दिया गया। प्रदेश नेतृत्व ने इनकी राय के मद्देनजर ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष की कुर्सी बिठाने का निर्णय लिया जो सर्वसम्मत नहीं तो कम से एक से अधिक गुटों,नेताओं की पसंद या सहमति वाला हो।इसी लिहाज से देखा जाए तो देहात भाजपा अध्यक्ष के लिए तीन नामों को लेकर आखिर तक जोर आजमाइश रही। इसमें छैलूसिंह शेखावत के नाम पर सर्वाधिक दबाव देखा गया लेकिन यहां उम्र के मानदंड आड़े आ गये। ऐसे में महामंत्री श्यामसुंदर पंचारिया और नोखा के कन्हैयालाल सियाग के नाम भी लगातार विमर्श बना। हालांकि इससे पहले पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के अध्यक्ष बनने की चर्चाएं थी लेकिन उनकी ओर से आवेदन नहीं करने पर इस चर्चा को विराम मिल गया।