तहलका न्यूज,बीकानेर। महिलाओं के स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के उद्ेदश्य से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को हेल्थ केयर ऑन कॉल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है।संस्था सचिव मोहित कुमार तंवर ने बताया बी-71 एमडीवी कॉलोनी करमीसर रोड पर सुबह 9 से 11 बजे तक लगने वाले इस शिविर में थाइराइड,ब्लड प्रेशर,यूरिक एसिड,हीमोग्लोबिन,तीन महीने वाली शुगर एवं विभिन्न प्रकार की जांचे नि:शुल्क की जाएगी।