तहलका न्यूज,बीकानेर। होली के अवसर पर होने वाले आठ दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ आज शहर के विभिन्न मोहल्लों में सदियों पुरानी परंपरा थम्ब पूजन परंपरा के साथ हुआ। इस मौके परकीकाणी व्यासों का चौक, लालाणी व्यासों का चौक,चौथाणी ओझा चौक व सुनारों की गुवाड़ में वेदोक्त मंत्रोचारण के साथ पहले भूमि पूजन,थम्ब शुद्विकरण व थम्बस्थ देवताओं का पूजन कर थम्ब रोपण किया गया। ये थम्ब होलाष्टक में निश्चित स्थलों पर आठ दिनों तक रोपित रहेंगे। थम्ब पूजन के अवसर पर पारंपरिक रूप से चंग पर धमाल के साथ फाग गीतों का गायन किया गया। स्थाणीय चौथाणी ओझाओं के चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर के सामने थंब पूजन हुआ। पूजन पंडित शत्रुघ्न ओझा व अमरनाथ के द्वारा करवाया गया। जिसमें मोहल्लावासी श्याम सुंदर ओझा,एडवोकेट मदन गोपाल व्यास,अशोक कुमार ओझा,भगवान,मुन्नाजी,बलदेव,कान्हा,बसंत सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। थंब पूजन के बारे में एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि होलाष्टक में आसुरी शक्तियों का प्रभाव अत्यधिक हो जाता है। इनसे बचने के लिए थंब का पूजन होता है। थंब में नरसिंह,क्षेत्रपाल भैरव सहित अन्य देवी देवता निवास करते हैं। वे हमारी रक्षा करते हैं।
रम्मत का बड़ा गावणा कल
ओझाओ के चौक के हनुमान जी मंदिर के सामने रात्रि 9:00 बजे शुरू होगा रम्मत के कलाकार दिनेश ने बताया रम्मत के वरिष्ठ कवि पूनम चंद उर्फ जम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासा का मंचन किया जाएगा। रम्मत निर्देशक एडवोकेट मदन गोपाल व्यास के नेतृत्व में होगा। जिसमें वरिष्ठ कलाकार शत्रुघ्न ओझा,रामकिशन व्यास,सूर्य प्रकाश ओझा,मुकेश,प्रेम नारायण चूरा,रवि ओझा,दिनेश ओझा,परमेश्वर व्यास,मनमोहन ओझा,भगवान दास पूनम चंद,जुगल ओझा,श्याम सुंदर ओझा,कान्हा,बसंत,बंटी ओझा,शरद व मोहल्ले के मौजिज मौजूद रहेंगे।