तहलका न्यूज,बीकानेर। केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को गुरूवार को रेलवे ऑडिटोरियम बीकानेर में लगे रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र स्थानीय सांसद और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के हाथों दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम के रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों बीएसएफ, डाक विभाग , सरकारी बैंक इत्यादि में नवनियुक्त 200 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से जो वादा किया है, यह उसी दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है। आज इसी के चलते सरकार का रोजगार मेला देश में सुशासन की पहचान बन गया है। यह सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को निभाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के संकेत के रूप में कार्य कर रहा है। नियमित रोजगार मेले वर्तमान सरकार की निशानी बन गए हैं। ये दर्शाते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार द्वारा जो भी संकल्प लिया जाता है, वह साकार होता है। इन नई कर्मियों की भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर ज्वाइन होगी। ये नई भर्तियां केंद्र सरकार में ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर और नर्स सहित अन्य पदों पर हुई हैं। बीकानेर मंडल पर लगभग 1800 अभ्यर्थियों का पैनल बनाया गया है। इस मौके पर मंंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना,पंजाब नेशनल बैंक, मरुधरा ग्रामीण बैंक, डाक विभाग, बीएसएफ इत्यादि के अधिकारीगण, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ ने रोजगार मेले में पधारे सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास योजना पर मेघवाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक
तहलका न्यूज,बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर रेल अधिकारियों ने गुरुवार केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ विस्तृत चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के प्लान पर विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ परियोजना प्रबंधक पवन गुरावा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमित जैन तथा कई जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। बैठक में स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों, रेल उपयोगकर्ताओं को उनसे होने वाली सुविधा, उच्च गुणवत्ता, योजना के बजट तथा कार्यों के पूर्ण होने की अवधि पर चर्चा की गई। अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए रेलवे के सभी विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।