जयपुर। राजस्थान में 48 घंटे के भीतर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते सप्ताहभर तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा। स्काईमेट वेदर की माने तो देश भर के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिन तक कहीं भी लू की संभावना नहीं रहेगी।राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर से बदलने बदलने वाला है। प्रदेश में 48 घंटे के भीतर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते सप्ताहभर तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा। इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के दक्षिणी भागों पर ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आंधी और बारिश के अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बतादें कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है। स्काईमेट वेदर की माने तो देश के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिन तक कहीं भी लू की संभावना नहीं रहेगी।
सभी संभागों में बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 26 व 27 अप्रेल को राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 26 अप्रेल को राज्य के दक्षिणी भागों (उदयपुर कोटा व आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों) में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बड़ी बात यह है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 अप्रेल से राजस्थान के सभी संभागों में दिखाई देगा।
27 से बढ़ेगी आंधी और बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 27-28 अप्रेल को आंधी व बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। बारिश और आंधी के चलते 28 अप्रेल से राजस्थान के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
देश के अन्य राज्यों का मौसम
स्काईमेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज़ बारिश हो सकती है। झारखंड, गंगीय पश्चिमी बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। देश भर में अगले 5 दिन तक लू चलने की संभावना नहीं है।